अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन

सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया, जबकि उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पार्लियामेन्ट के स्पीकर, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीशों समेत 55 देशों से पधारे 200 से अधिक न्यायविदों व कानूनविदों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये। 

इससे पहले, सम्मेलन की संयोजिका एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि श्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि श्री ब्रजेश पाठक समेत विभिन्न देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया। 

सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्वप्रथम मैं सी.एम.एस. के संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी जी को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से विश्व में एकता एवं शान्ति स्थापना के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब आगामी 26 नवम्बर से संविधान के अमृत महोत्सव वर्ष की शुरुआत हो रही है। श्री योगी ने आगे कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 की भावनाओं को आत्मसात कर सभी समस्याओं का शान्तिपूर्ण समाधान निकाला जा सकता है। इसके अलावा, इस ऐतिहासिक सम्मेलन में पधारे 55 देशों के मुख्य न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में ‘स्वागत समारोह’ का भव्य आयोजन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में सम्पन्न हुआ। केन्द्रीय राज्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सुश्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर स्वागत समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया जबकि लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खरकवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ाया।


 


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार