अमरूद तोड़ने का विवाद पहुंचा जिला अधिकारी कार्यालय
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी
अमरूद तोड़ने के विवाद में रेशमा बानों पत्नी शाहिद खान निवासी परातरी चिरगांव की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे के लगभग घर पर थी तभी मोहल्ले के रहने वाले हुसैन पुत्र मुस्वर, आरिफ पुत्र हुसैन, हसमत पुत्र मुस्वर एवं अज्ञात लोगों में पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान विपक्षियों ने जमकर लात-घूसों एवं लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। सभी को मामूली चोटे आई हैं।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के परातरी मोहल्ले में एक घर में खड़े अमरूद के पेड़ से आदमी ने दीवार फांदकर अमरूद तोड़ लिए, इसी बात से नाराज पेड़ मालिक ने उनको डांट लगा दी। यह बात अपने घर जाकर बताई तो उनके परिजन इस बात को लेकर पेड़ मालिक के पास पहुंचे, इस बीच देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला गाली-गलौज से शुरू होते हुए मारपीट तक जा पहुंचा, जिसके बाद विपक्षियों ने जमकर अमरूद मालिक व परिवार वालों को जमकर लाठी-डंडों से मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच मोहल्ले के लोगों को आता देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।