जिलाधिकारी ने गंगा आरती के साथ डलमऊ महोत्सव का उद्घाटन किया

कार्तिक पूर्णिमा मेला और डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम गंगा आरती के साथ प्रारंभ हुआ। कस्बे के वीआईपी घाट पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की मौजूदगी में विशाल गंगा आरती का आयोजन किया गया। इसी दौरान अधिकारियों ने दीपदान कर मेले का शुभारंभ किया। डलमऊ महोत्सव में लखनऊ के कलाकारों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अधिकारियों ने मेला महोत्सव में स्थित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

मेला महोत्सव में एसडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार, एडिशनल एसपी संजीव कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, एसडीएम अभिषेक वर्मा, तहसीलदार उमेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार