साहित्य सूरि का विमोचन

डा. शम्भूनाथ जी हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित के व्यक्तित्व पर आधारित ग्रन्थ साहित्य सूरि आचार्य सूर्यप्रसाद दीक्षित के विमोचन समारोह मे अपने उदगार व्यक्त किये

 मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परम्परा से जुड़ते हुए ऐसे ग्रन्थों की बहुत आवश्यकता है

 डा. अनिल कुमार पाठक ने कहा, आज के समय में भारतीय संस्कृति के मानवीय पक्ष पर लेखन की बहुत आवश्यकता है

विशेष संवाददाता

पारस बेला न्यास और भारत बुक सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में उ.प्र. हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. शम्भुनाथ जी पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने डा. सूर्यप्रसाद दीक्षित के शोध समीक्षा परक लेखन पर गम्भीरता से प्रकाश डाला। विमोचन किए जा रहे ग्रन्थ की उपयोगिता को रेखांकित किया। डा. शम्भूनाथ जी हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित के व्यक्तित्व पर आधारित ग्रन्थ साहित्य सूरि आचार्य सूर्यप्रसाद दीक्षित के विमोचन समारोह मे अपने उदगार व्यक्त कर रहे थे। इस ग्रन्थ का सम्पादन हिन्दी के चर्चित साहित्यकार और प्रशासनिक अधिकारी डा. अनिल कुमार पाठक ने किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परम्परा से जुड़ते हुए ऐसे ग्रन्थों की बहुत आवश्यकता है। आचार्य दीक्षित का कृतित्व हिन्दी साहित्य एवं भारतीय संस्कृति का अनुपम उदाहरण है।

कार्यक्रम में डा. सूर्यप्रसाद दीक्षित की प्रकाशित दो कृतियों भारतीय भक्ति आन्दोलन, स्वातंत्र्य सेनानी साहित्यकार तथा साहित्य का अध्यात्मशास्त्र का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में बोलते हुए डा. अनिल कुमार पाठक ने कहा, आज के समय में भारतीय संस्कृति के मानवीय पक्ष पर लेखन की बहुत आवश्यकता है। ऐसा सत्साहित्य रचा जाना चाहिए जो समाज के लिए प्रेरक हो और परिवारों के अन्दर आदर्श भाव स्थापित कर सके ।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने आचार्य सूर्यप्रसाद दीक्षित के लोकवांग्मय, अवधी कायशास्त्रीय चिन्तन, विश्व हिन्दी प्रयोजनमूलक हिन्दी, पत्रकारिता आदि पक्षों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में दूर-दूर जनपदों और लखनऊ नगर के वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थे।





 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार