कुशीनगर के सुदीन अंसारी हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए नजीर बनें
- राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक
बदलते परिवेश में जहां एक ओर नफरत भरे माहौल है वहीं दूसरी तरफ सुदीन अंसारी निवासी साखोपार जनपद कुशीनगर जैसे लोग भी हैं, जो समाज में एक स्वस्थ्य उदाहरण पेश कर रहे हैं। सुदीन अंसारी अपने नाती के लिए छठ माता की कोसी भरने की मन्नत मांगे थे, उसी क्रम में सुदीन द्वारा कसया नवीन सब्जी मंडी में पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ छठ माता के त्यौहार के लिए एक-एक सामान खरीदते देख लोगों में कौतूहल बना रहा। सभी दुकानदारों सहित खरीदारी करने वाले लोगों ने इसकी जमकर सराहना कर रहे है।
इस तरह की सोच से दो समुदायों के बीच सद्भावना, मानवता का गुण है और इससे आपसी बैर, दुव्र्यवहार, दुर्भावना, और शत्रुता जैसी भावनाएं दूर होती हैं।