लखनऊ में पालि साहित्य सम्मेलन का आयोजन

- प्रमोद कुमार

अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान (संस्कृति विभाग, उ.प्र. शासन), गोमती नगर लखनऊ द्वारा 9 से 11 नवम्बर, 2024 को त्रिदिवसीय पालि साहित्य सम्मेलन-2024 का आयोजन किया जा रहा है। बुद्धविहार शान्ति उपवन लखनऊ में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की थीम है-विश्व-शान्ति एवं सद्भाव में पालि साहित्य का योगदान। देशभर से 800 से अधिक बौद्ध भिक्खु, आचार्य, विद्वान तथा बौद्ध उपासक-उपासिकाएँ इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष हरगोविन्द कुशवाहा (बौद्ध) ने बताया कि ‘केन्द्रीय मन्त्री-मण्डल द्वारा 3 अक्टूबर, 2024 को पालि भाषा को शास्त्रीय भाषा (क्लासिकल लैंग्वेज) का दर्जा दिया गया। इस ऐतिहासिक एवं अनुपम कार्य हेतु प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सहित सम्पूर्ण मन्त्री-मण्डल का अभिनन्दन तथा धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन एक महत्त्वपूर्ण अवसर है तथा पालि भाषा एवं साहित्य के लिए उत्सव सदृश होगा। उत्तर प्रदेश शासन के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामले एवं संसदीय कार्यमन्त्री किरेन रिजिजू की मुख्यातिथि के रूप में पधारने की सम्भावना है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आमन्त्रित विद्वानों एवं आचार्यों द्वारा शैक्षणिक एवं अनुसन्धानात्मक विषयों पर शोधपत्र प्रस्तुत किये जायेंगे तथा पेनल डिस्कशन द्वारा पालि साहित्य के महत्त्व एवं प्रासंगिकता पर विमर्श किया जायेगा। क्लासिकल लैंग्वेज बनने के बाद पालि भाषा एवं साहित्य के वैश्विक प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन के लिए किये जाने वाले कार्यों पर गम्भीर चर्चा होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सन्दर्भ में, भारतीय ज्ञान परम्परा के आलोक में पालि भाषा एवं साहित्य के वैश्विक महत्त्व को देखते हुए भारतीय शिक्षा व्यवस्था में स्कूली व उच्च शिक्षा में इसे लागू कराना इस सम्मेलन का प्रमुख ध्येय है।’

संस्थान के निदेशक डाॅ. राकेश सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्रों के अतिरिक्त इस सम्मेलन में सम्मान-समारोह, पालि पुस्तक मेला, पालि प्रदर्शिनियाँ, धम्मपद संगायन, धम्मपद सुलेखन प्रकल्प, शिल्प व कला प्रदर्शिनियाँ, आर्थिक उन्नयन जागरुकता, पुस्तक विमोचन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होने हैं। इस त्रिदिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन-समारोह में 9 नवम्बर, 2024 को पूर्वाह्ण 11 बजे तथा समापन समारोह 11 नवम्बर, 2024 को अपराह्ण 2 बजे आयोजित किया जायेगा।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार