सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का ओरछा में समापन हुआ
- राजेन्द्र कुमार
सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के नौवे दिन शुक्रवार को ओरछा मे समापन हुआ। इस अवसर पर यात्रा की मंगवा कर रहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, गांव-गांव जाकर कट्टर हिंदू तैयार किए जाएंगे, हिंदू के न रहने पर हिंदुस्तान भी नहीं रहेगा ना भारतीय संस्कृति रहेगी और ना ही परंपराएं बचेगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ध्वज चढ़ाया और यात्रा में शामिल रहे। लोगों के लिए मंगल कामना की समापन के मौके पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने कहा, विभिन्न परिस्थितियों के चलते तमाम लोग उन तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में इस यात्रा में एक संकल्प लिया है, कि वे बीच-बीच में गांव-गांव जाएंगे और यहां के लोगों से दक्षिणा नहीं लेंगे बल्कि यह वचन लेंगे कि उन्हें आखिरी सांस तक अपने धर्म में बने रहना है। इस दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र का संकल्प भी दोहराया है साथ ही उन्होंने कहा, जाती-पाती और छुआछूत का भेद मिटाने के उद्देश्य यात्रा निकाली गई थी यात्रा का यह कम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। आखिरी दिन ओरछा धाम में यात्रा में लगभग चार लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारी संख्या में बरूआसागर, झांसी के लोग भी यात्रा का हिस्सा बने इसमें से तमाम श्रृद्धालुजन ऐसे भी रहे जो 21 नवंबर से लगातार यात्रा का हिस्सा बने रहे छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक यात्रा में शामिल रहे यात्रा में महिलाएं भी सभी के साथ उत्साह से कदमताल मिलती नजर आई बागेश्वर धाम से लेकर ओरछा रामराजा तक 158 किलोमीटर की यात्रा के दौरान कई जगह रात्रि विश्राम हुआ यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा की स्वागत का क्रम बना रहा। यात्रा में आखिरी दिन स्वामी कृष्णानंद महाराज हनुमानगड़ी के महंत राजू दास महाराज मध्य प्रदेश के मंत्री पहलाद पटेल, दिलीप अहिरवार विधायक, अरविंद पटेरिया पूर्व मंत्री, पी.पी. शर्मा, महापौर बिहारी लाल आर्य, विधायक संजय पाठक, सांसद अनुराग शर्मा मंडल अध्यक्ष से हरिमोहन सोनी विधायक राजीव परीक्षा झांसी नगर विधायक रवि शर्मा की ओर से ओरछा में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष पंडित कपिल मुद्गल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हिंदू एकता यात्रा की समापन की मौके पर शुक्रवार को इंद्रेश भागवत आचार्य मथुरा वृंदावन हेलीकाप्टर से ओरछा पहुंचे उनका स्वागत राहुल आचार्य पंकज मिश्रा आशीष दुबे अर्पण दीक्षित आदि ने किया नौ दिवसीय यात्रा की संपन्न होने पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर वीरेन्द्र शास्त्री ने ओरछा में मंच से सभी का आभार जताया उन्होंने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रशासन के अन्य सदस्यों को धन्यवाद व्यापित किया। पैदल चलने वाले यात्रियों का भी आभार जताया ओरछा के बाद पंडित शास्त्री बागेश्वर धाम पहुंचे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रूपेश नायक, विधायक प्रतिनिधि उद्भव दीक्षित, अमर सिंह कुशवाहा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव सेन, हरीश दर्द सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र तिवारी, उदय पांडे, अशोक कुमार अग्रवाल, पंडित दिनेश मिश्रा, रज्जू साहू जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार उन वरिष्ठ नेता व समाज सेवी मौजूद रहे।