मानसी संग ऋषभ परिणय सूत्र में बंधे
- विशेष संवाददाता
बसन्त कुंज, आईआईएम रोड, लखनऊ में 28 नवम्बर को इण्डियन स्पीड परिवार के वरिष्ठ सहयोगी श्री राजीव दिवेद्वी के सुपुत्र ऋषभ संग मानसी परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर पारिवारिक सदस्य, इष्ट-मित्र ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया। विशेषरूप से श्री मिमांशु यादव ने अस्वस्थ होने के बावजूद मांगलिक काम में पहुंचकर वर-वधू को आर्शीवाद दी।
इस मांगलिक काम के अवसर पर श्री राजीव दिवेद्वी ने कहा, भारतीय संस्कृति के अनुसार विवाह दाम्पत्य को एक श्रेष्ठ आध्यात्मिक साधना का भी रूप दिया गया है। हिंदू धर्म में 16 संस्कारों में से विवाह को पवित्र संस्कार माना गया है। विवाह चैदहवां संस्कार है।