बच्चपन प्ले स्कूल ने धूमधाम-उत्साह से मनाया वार्षिकोत्सव
बच्चपन प्ले स्कूल, उन्नाव बालाजी रोड, झांसी ने पहले वार्षिकोत्सव को उत्साह को मनाया बड़े ही धूमधाम के साथ। बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्यरत बचपन से स्कूल उन्नाव बालाजी रोड झांसी का पहले वार्षिकोत्सव बडे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस आयोजन की शुरूआत सरस्वती और संस्थापिका अध्यक्षा श्रीमती रेनु गौर और श्रीमती दीप्ति गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत समारोह किया गया। कार्यक्रम राजकीय संग्रहालय सभागार, झांसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्माचार्य डा. हरिओम पाठक ने की। स्कूल के बच्चों ने अपनी रंगीन और जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। वार्षिकोत्सव में बेवी शो किया गया, जिसमें झांसी के कई सारे बच्चों ने भागीदारी की एवं पुरूस्कार प्रदान किये गए।
यह आयोजन विद्यालय की संस्कृति और शैक्षिक विकास की दिशा को प्रदर्शित करता है। धर्माचार्य डा. हरिओम पाठक ने बच्चों और स्कूल के लिए आशीर्वाद दिया साथ ही जीवन में सफलता और शांति की कामना की। डा. प्रवीण गुप्ता फाउंडर चेयरपर्सन ने बताया कि बचपन प्ले स्कूल का उद्देश्य बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत आधार प्रदान करना है। श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय के पिछले वर्ष के विकास के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों में रचनात्मकता, ज्ञान और मूल्यों को पोषित करने के महत्व को रेखांकित किया और उनके समग्र विकास की दिशा में विद्यालय के प्रयासों को साझा किया। डाक्टर राबिन जोसेफ संस्थापक अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के मिशन की प्रतिबद्धता को दोहराया, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पोषित वातावरण में बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने अभिभावकों और स्टाफ को आश्वस्त किया कि बचपन प्ले स्कूल भविष्य में भी प्रारंभिक बाल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास करेगा। श्रीमती जैनेट पाल ने आभार प्रस्तावित करते हुए मुख्य अतिथि बोर्ड सदस्यों, स्टाफ और अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन के लिए भी उन्हें सराहा, जिससे इस दिन कि यादें हमेशा बनी रहेंगी और क्या क्या खास रहा इस कार्यक्रम में जानने के लिए देखें।