हाजी वकील अहमद के परिवार ने दिखाई मानवीय संवेदना

छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, हाजी वकील अहमद के परिवार ने दिखाई मानवता

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

जनपद सोनभद्र के चोपन में रविवार रात लगभग 10 बजे वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर प्रीतनगर के पास एक स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में सवार 60-70 तीर्थयात्री छत्तीसगढ़ से अयोध्याधाम दर्शन के लिए जा रहे थे। दुर्घटना के बाद यात्रीगण सहायता के लिए संघर्ष कर रहे थे। ऐसे संकट के समय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हाजी वकील अहमद के परिवार ने आगे आकर मानवता का अद्भुत उदाहरण पेश किया। उनके परिवार ने सभी यात्रियों को अपने आवास पर आश्रय दिया और रातभर उनका स्वागत व देखभाल की। सुबह यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई और प्रशासन की मौजूदगी में उनके लिए उचित प्रबंध कर उन्हें आगे की यात्रा पर भेजा गया। 

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाजी वकील अहमद का परिवार समाज सेवा और परोपकार के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है। इस घटना में उनकी तत्परता और मानवीय संवेदना ने यह साबित कर दिया कि वे हर परिस्थिति में जरूरतमंदों के साथ खड़े रहते हैं।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!