अयोध्या में भी चलेगी डबल डेकर बसः दया शंकर सिंह
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या
अयोध्या में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की घोषणा किया कि 14 जनवरी के बाद अयोध्या में भी चलेगी डबल डेकर बस, श्रद्धालु डबल डेकर बस में बैठकर अयोध्या भ्रमण का ले सकेंगे आनंद, कुंभ को लेकर अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार लगाई जाएगी अतिरिक्त बसें, एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, टेंडर भी हो चुका, 200 करोड रूपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा, 14 जनवरी के बाद होगा शिलान्यास, अयोध्या से लखनऊ प्रयागराज काशी एवं गोरखपुर के लिए शुरू होगी शटल सेवा, वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले दयाशंकर सिंह, कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छा निर्णय, इससे समय और खर्च की होगी बचत, जो बचत होगी वह विकास कार्य में लगाई जाएगी, बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य होते हैं बाधित, शहर के मनोहर लाल इंटर कालेज में आयोजित शिक्षकों के अधिवेशन में शामिल होने अयोध्या पहुंचे थे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह।