मृत नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई
बगीचे में मिला नवजात का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, SHO बोले, लोगों से की जा रही पूछताछ
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या
अयोध्या जनपद के खण्डासा थाना क्षेत्र के पूरे पंडित इछोई गांव स्थित अनरी कुआं बाग में शनिवार को नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बाग में नवजात शिशु मृत मिलने की जानकारी होने पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। नवजात बच्ची को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कक लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना खण्डासा संदीप कुमार सिंह ने बताया नवजात शिशु (बच्ची) का शव बोरी से ढका गया हुआ था। शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नही दिख रहे थे, शव 24 घंटे के भीतर का लग रहा था। जिसे कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
प्रभारी निरीक्षक का यह भी कहना है कि बाग के आस-पास के गांवों के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। वहीं पुलिस टीम में भी गठित की गई है जो अपने तरीके से जांच-पड़ताल कर रही है। जिस व्यक्ति द्वारा ऐसी हरकत की गई होगी उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आस-पास के गांव के ही किसी व्यक्ति ने लोक-लाज की डर से बच्चे को फेंक गया होगा।