योगी अखाडा की झांसी ईकाई का सम्मान समारोह सम्पन्न
जनपद झाँसी में योगी अखाडा की झांसी ईकाई का सम्मान समारोह पं. रमेश्वर दास शास्त्री के मुख्य अतिथि में व प्रदेश प्रभारी राजकुमार साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिला ईकाई के सभी पदाधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसप पर उन्होंने कहा, आज सनातन की रक्षा के लिये सभी को संगठित होने की आवश्यकता है। हिन्दुओं के संगठित होने से ही देश का विकास सम्भव है। उन्होंने युवाओं को अवाहन किया कि वे सनातन की रक्षा व गाय माता की रक्षा के लिये आगे आये तथा बिना भेदभाव के एक दूसरे के सहयोग करें।
प्रदेश प्रभारी राजकुमार साहू ने कहा, योगी अखाडे का गठन प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में झांसी जिले की ईकाई का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस समारोह को संत प. रामेश्वर दास शास्त्री का आर्शीवाद मिला है। उन्होंने समारोह में उपस्थित युवाओं की विशाल संख्या को देखते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ उपाध्यय ने किया, जिला अध्यक्ष रामपाल मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।