UMRKS ने विशाल बाइक रैली निकाली


- राजेन्द्र कुमार

जनपद झांसी में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ एवं सभी समर्थित संगठन ने मिलकर एक विशाल बाइक रैली निकाली। रैली दीनदयाल नगर भारत माता मंदिर के पास स्थित उत्तर मध्य रेलवे के कार्यालय से प्रारंभ होकर रेलवे कालोनी से होते हुए रचन के हाथ मैदान टीआरएस कालोनी वेस्ट रेलवे कालोनी रानी लक्ष्मीबाई नगर रेलवे कालोनी रेलवे स्टेशन पार्सल वह बुकिंग के रास्ते सीनियर इंस्टिटयूट डीआरएम होते हुए पुणे कार्यालय पर समाप्त की गई। बाइक रैली में जगह-जगह रोककर नारेबाजी को वोट करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कालोनी में रैली को रोककर प्रचार-प्रसार तथा पत्रक वितरण किया गया जिसमें UMRKS के प्रमुख मांगों वह मुद्दों को रखा गया और बताया गया कि अब समय आ गया है कि रिटायर्ड नेतृत्व को हटाकर एकमात्र विकल्प के रूप में UMRKS को मान्यता दिलाई जाए।

रैली में यू.आर. कैसे के महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा एससी एसटी एसोसिएशन कारखाना के अध्यक्ष पूरणमल जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल, मनोज कुमार मंडल, सतपाल जी, इंजीनियर फेडरेशन के अध्यक्ष ए.के. त्यागी पंकज पांडे रोहित मिश्रा प्रदीप शुक्ला मोहित रैकवार राम लखन राजपूत रमेश रोहित संजीव वर्मा आर ठकुरानी सहित लगभग 400 से 500 कर्मचारी सम्मिलित हुये। रैली समाप्ति के उपरांत कारखाना मंडल मंत्री दयानिधि मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया रैली का संचालन आर.के. ठाकुरानी ने किया।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार