संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेशनल स्टोरी-टेलिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्राओं ने नेशनल स्टोरी-टेलिंग कम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ‘टाइगर - माई फ्रेण्ड’ थीम पर आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कक्षा-2 की छात्रा इंशिराह फातिमा किदवई ने ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक अर्जित की है जबकि फतीहा खान ने 13वीं, फबीहा खान ने 18वीं एवं श्रीरूपा पाण्डेय ने 22वीं रैंक अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है। प्रतियोगिता का आयोजन द हेरिटेज फाउण्डेशन ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के 140 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने बड़े आत्मविश्वास से कथा वाचन कर अपनी योग्यता सिद्ध की है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधा...

मुख्यमंत्री योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा का सियासी नब्ज टटोली

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र पंहुचे, मुख्यमंत्री योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा का सियासी पारा और भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली, मुख्यमंत्री योगी ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में कार्यकर्ताओं व ग्राम प्रधानों से की बातचीत, उनके मन को टटोला, कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दिया जीत का मंत्र, सभी कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश, सभी मतदाताओं के संपर्क में रहे और अपनी योजनाओं की जानकारी देते रहें, माना जा रहा है दिल्ली विधानसभा के चुनाव के साथ-साथ मिल्कीपुर के भी चुनाव का डंका बज सकता है।  मुख्यमंत्री योगी के इस मंथन के बाद बीजेपी जल्द घोषित करेगी अपना प्रत्याशी, मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री योगी थे मिल्कीपुर में, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव, दयाशंकर मिश्र दयालू, सतीश शर्मा व जेपीएस राठौर मुख्यमंत्री योगी के  सिपहसालार के रूप में रहे मौजूद।  

पत्रकारिता में पारदर्शिता और समानता का प्रतीक बनेगा अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर उद्घाटन के बाद भी कई वर्षों से बंद, 2025 में खुलेगा ताला, पत्रकारों में खुशियों की लहर - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या रामनगरी में एक करोड़ रूपये की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का संचालन अब उत्तर प्रदेश सरकार की नई पारदर्शी और समावेशी व्यवस्था के तहत किया जाएगा। यह केंद्र पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, और इसका उद्देश्य पत्रकारों के बीच समानता और समरसता को बढ़ावा देना है। लंबे समय से इसके संचालन में हो रही देरी और आपसी विवादों को देखते हुए शासन ने एक सशक्त समिति के गठन और नए नियमों के तहत संचालन का निर्णय लिया है। पहले की व्यवस्थाओं में जब मीडिया सेंटर की जिम्मेदारी प्रेस क्लब को दी गई थी, तो कब्जेदारी और भेदभाव की शिकायतें सामने आई थीं। कुछ व्यक्तियों द्वारा इसे निजी उपयोग तक सीमित करने के कारण पत्रकारों में वैमस्य बढ़ गया था। अब, शासन ने यह सुनिश्चित किया है कि संचालन की जिम्मेदारी एक समिति को सौंपी जाए, जिसमें मान्यता प्राप्त पत्रकारों और सरकारी अधिकारियों का समावेश होगा। संचालन समिति हर दो वर्षों में बदली जाएगी, ताक...

वर्क साइट पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार एस.टी.सी. आडिटोरियम झांसी में संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक झांसी ने की। संरक्षा संवाद के दौरान वर्कसाइट पर कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों और सुरक्षा मानकों पर विशेष जोर दिया गया। कर्मचारियों और सुपरवाइजरों को संरक्षा नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। यह संवाद रेल प्रशासन की सुरक्षा और संरक्षा को उच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर अधिकारियों ने कर्मचारियों को सुझाव दिए कि वे कार्यस्थल पर सभी सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें। कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका समाधान अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) आर.डी.मौर्य, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी.पी. शर्मा, उप मुख्य अभियंता (कंस्ट्रक्शन) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चैरसिया, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, सहायक ...

कुम्भ अमृत स्नान का अदृभुद अवसर

चित्र
कुम्भ में स्नान करने से पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है - डी.एस. परिहार कुम्भ मेले का अर्थ है अमरत्व का मेला है, कुम्भ मेला हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, ग्रहों की अनुपम स्थिति गंगा आदि पवित्र नदियों के जल को औषधिकृत करती है तथा उन दिनों यह अमृतमय हो जाती है। यही कारण है कि अपनी अन्तरात्मा की शुद्धि हेतु पवित्र स्नान करने लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं। आध्यात्मिक दृष्टि से अर्ध कुम्भ के काल में ग्रहों की स्थिति एकाग्रता तथा ध्यान साधना के लिए उत्कृष्ट होती है। इसमें करोड़ों श्रद्धालु कुम्भ पर्व स्थल प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में एकत्र होते हैं और नदी में स्नान करते हैं। इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति 12 वें वर्ष तथा प्रयाग में दो कुम्भ पर्वों के बीच छह वर्ष के अन्तराल में अर्धकुम्भ भी होता है।  कुम्भ पर्व के आयोजन को लेकर दो-तीन पौराणिक कथायें प्रचलित हैं जिनमें से सर्वाधिक मान्य कथा देव-दानवों द्वारा समुद्र मन्थन से प्राप्त अमृत कुम्भ से अमृत बूंदें गिरने को लेकर है। इस कथा के अनुसार महर्षि दुर्वासा के शाप के कारण जब इन्द्र और अन्य देवता कमजोर हो गए तो दै...

नया साल का जश्न शानदार और यादगार तरीके से मनाया गया

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में नए साल पर घूमे लोग, नए साल के मौके पर  ढेरो कार्यक्रम हुए, पूजा स्थल पर जाकर लोगों ने पूजा-अर्चना की, मंदिरों पर लोगों का काफी भीड़ नजर आई, नए साल को बच्चों ने धूमधाम से मनाया, लोग डीजे की धुन पर नाचते रहे। नए साल पर रामराजा सरकार ओरछा, परीक्षा बन स्वर्ग आश्रम झरना, वरूण सागर, रानी लक्ष्मी पार्क, किला राजकीय संग्रहालय, पंचाटन पार्क, अटल पार्क, काशीराम पार्क एवं सखी के हनुमान, काली माता मंदिर एवं अन्य मंदिरों  पर पूजा-अर्चना होती रही।  नए वर्ष 2025 में लोगों ने सुंदर ऐतिहासिक लजीज व्यंजन  और शानदार पार्कों के मनमोह लिया। नए वर्ष में दोस्त और परिवार के साथ कई जगह घूमे, यादगार बनाने के लिए लोग सेल्फी लेते रहे। बुधवार सुबह से लेकर शाम तक माल होटल बाजारों में खूब चहल-पहल रही। कामकाजी लोग आफिस की छुट्टी के बाद अपने परिवार की संग नए साल को सेलिब्रेट करने निकले, दोस्त और युवाओं ने उपहार का आदान-प्रदान कर नए साल की बधाई दी तो युवाओं ने एक-दूसरे को गुलाब और फूलों की बुके देकर हैप्पी न्यू ईयर कहां अटल पार्क में बच्चों ने मिकी हाउस रिमोट कार्ड और ...

रैन बसेरों में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो : जिलाधिकारी रायबरेली

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने शीतलहर के दृष्टिगत मध्य रात्रि में जनपद में अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सुपर मार्केट एवं जिला अस्पताल में स्थापित रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम आदि की जानकारी ली तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरों के संचालको को शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिएl जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह उपस्थित रहें।  

जिंदगी जीने के लिए है ढोने के लिए नही: उमा दीदी

चित्र
शिव सक्ति भवन के वार्षिक महोत्सव एवं नये वर्ष के उपलक्ष्य मे ब्रह्मा भोजन का आयोजन   - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के बरूआ सागर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरूआ सागर शिव शक्ति भवन के तेरहवें वार्षिक उत्सव को एवं पुराने वर्ष को विदाई दे नये वर्ष की बधाई दे नये वर्ष मे नवीनता कर श्रेष्ठ पुरूषार्थ का लिया संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मऊ रानीपुर केन्द्र प्रभारी बी.के. चित्रा दीदी जी ने कहा, पुराने वर्ष में जो गलतियां की उनसे शिक्षा ले नये वर्ष मे विशेष पुरूषार्थ कर जीवन को श्रेष्ठ बनाना है। तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे से अच्छे विचार करने है सकरात्मक सोचना है। ना दुःख देना है ना दुख लेना है। सुख देना है और सुख लेना है। इसी बीच गुरस्राय केंद्र प्रभारी बी.के. कविता दीदी ने कहा, जनवरी मास तपस्या मास रूप मे मनाया जाता है हमारे आदि पिता प्रजा पिता ब्रह्मा बाबा ने हमेशा श्रेष्ठ पुरूषार्थ का लक्ष्य रखा और उन्होंने संपूर्णता को प्राप्त किया। उन्होंने तीन वर्दानी बोल कहे निराकारी, निर्विकारी, निरंकारी भव अर्थात सदा आत्मिक भाव मे रहना आत्मा बन आत्मा को ...

लघु एवं कुटीर रेडी पटरी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई

चित्र
सप्ताह में बाजार बंदी के दिन अस्थाई दुकानें लगाने को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार - विष्णु प्रजापति जनपद झांसी के मानिक चैक बड़ा बाजार में लघु एवं कुटीर रेडी वालों पटरी पलंग की सप्ताह में बाजार बन्दी के दिन जो अस्थाई दुकानें बाजार में 25-30 सालों से नियमित लगाते चले आ रहे हैं जो कि स्थाई व्यापारियों द्वारा शहर बाजार के समस्त लघु एवं कुटीर रेडी पटरी वालों के साथ आये दिन गाली-गलौज मारपीट एवं चोरी की धमकी देते रहते हैं। लघु एवं कुटीर रेडी वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 10 हजार का लोन दिया गया था, उसी लोन की रकम से बन्दी सप्ताह में दुकानें लगाते हैं, परन्तु कुछ व्यापारियों को यह रास नहीं आ रहा है कि बन्दी के दिन भी तुम धन्धा करों। हम गरीब लोग अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण व बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिये अस्थाई व्यापार करते हैं। उसी में स्थाई दुकानदारों को दिक्कत होती है कि आखिर बन्दी वाले दिन भी किसी भी स्थाई दुकानदार की दुकानें नहीं खुलती है फिर भी हम लोगों को गाली-गलौज करके कहते हैं कि तुम यहाँ पलंग नहीं लगा सकते और लगाओगे तो तुम्हें टैक्स देना होगा हम गरीब लोग पेट पालने ...

सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र व गोल्ड प्लेटिड सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में 31 दिसम्बर को मण्डल रेल प्रबंधक झांसी  दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, सहायक वित्त प्रबंधक रवि कुमार  एवं सहायक कार्मिक अधिकारी लवी इब्राहीम की उपस्थिति में झांसी मंडल से सेवा निवृत्त होने वाले 47 रेल कर्मचारियों को 14.78 करोड़ रूपये का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र व मेडल वितरण हेतु सेवा निवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झांसी स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान मण्डल से सेवा निवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवा निवृत्त रेल कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट आर्डर भी जारी किये गये। मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर सभी सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लम्बी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा स्वास्थ्य और सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की। सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देते हुए यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सेवा निवृत्ति के उपरान्त भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।  

ग्वालियर-संदलपुर रेलखंड में तीसरी लाइन के कार्य के अंतर्गत महत्वपूर्ण S&T कार्य सफलतापूर्वक संपन्न

चित्र
- राजेन्द्र कुमार झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला और वरिष्ठ मंडल सिग्नल व टेलीकाम इंजीनियर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडल अधिकारियों द्वारा ग्वालियर-संदलपुर सेक्शन में तीसरी लाइन के कार्य से जुड़े प्रमुख सिग्नल एवं दूरसंचार (S&T) कार्य 31 दिसंबर 2024 को 16 बजे सफलतापूर्वक संपन्न किए गए। इन कार्यों में प्रमुख रूप से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-धौलपुर तीसरी लाइन के संबंध में सिथौली स्टेशन पर EI कमीशनिंग का कार्य बिना किसी अतिरिक्त विलम्बन के 16 बजे सम्पन्न हुआ, साथ ही सिथौली-ग्वालियर के मध्य नए  B-Class स्टेशन सिथौली- ‘ए’ केबिन की कमीशनिंग का कार्य भी 16 बजे सम्पन्न हुआ एवं ग्वालियर स्टेशन पर अल्टरेशन के उपरांत रिकनेक्शन 16.5 पर प्राप्त हुआ। कमीशनिंग के उपरांत प्रथम गाड़ी डाउन दिशा में 12049 सिथौली स्टेशन से 16.20 व सिथौली-‘ए’ केबिन से 16.25 पर थ्रू पास हुई। इस दौरान साइट पर वरिष्ठ मंडल सिग्नल व टेलीकाम इंजीनियर (मेन लाइन) विष्णु गुप्ता सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। यह प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और रेल से...

एक पिता अपने बच्चों के लिए हर परिस्थिति से गुजर जाता है

चित्र
ठंड की बारिश में कंपकपाता व्यक्ति, इस वायरल फोटो को बच्चों को जरूर देखना चाहिए - मनोज मिश्रा एक पिता घर की जिम्घ्मेदारियों को निभाने के लिए हर प्रयास करता है। परिस्थितियां कितनी भी खराब हों वह भारी से भारी बोझ उठाने के लिए तैयार रहता है। इसका ताजा उदाहरण हाल बीते दिनों देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल फोटो एक 45-50 साल का व्यक्ति कड़कड़ाती ठंड में भारी बारिश में साइकिल से जा रहा है। बारिश से बचने के लिए व्यक्ति एक प्लास्टिक की पन्नी ओढ़ी हुई है। यह फोटो उन बच्घ्चों को जरूर देखनी चाहिए, जिनको शिकायत रहती है कि उनके माता-पिता उनके लिए कुछ नहीं करते हैं।   दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों बारिश हुई थी। बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई है। ये फोटो उसी समय की है। फोटो गुरूग्राम में लिया गया था जब भारी बारिश में एक पिता अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए आफिस जाने के लिए निकला था। यह एक सिक्घ्योरिटी गार्ड है, कड़कड़ाती ठंड और ऊपर से बारिश। छुट्टी लेने का मन तो किया होगा, लेकिन बच्चों की स्घ्कूल की फीस और घर की जिम्मेदारी ऐसे पिताओं को घर बैठने नहीं देती है। एक...