फिल्मी संसार के लिए भी साल 2024 काफी खास रहा
- मनोज चैबे, सहायक संपादक
साल 2024 में इन फिल्मों का बाक्स आफिस में रहा जलवा, कम बजट में बड़ा धमाका, आपने देखी हैं ये फिल्मेंल्मंत साल 2024 में कई ऐसी फिल्में भी आईं, जिन्होंने छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाला काम किया। कम बजट की फिल्मों ने ऐसा कलेक्शन किया कि अनेकों के मुंह ही बंद हो गए।
फिल्मी संसार के लिए भी साल 2024 काफी खास रहा है। इस साल सिनेमाघरों में एक के बाद एक कर कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं। हाल में रिलीज फिल्म पुष्पा-2 की चर्चा हर तरफ हैं लेकिन, इस सब के बीच आज हम कुछ ऐसे फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनका बजट काफी कम रहा, लेकिन बाक्स आफिस पर इन फिल्मों ने धमाल मचाया। हम जानते हैं उन पांच फिल्मों के बारे में जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों ने कम लागत में सफलता के नए आयाम स्थापित किए।
धमाकेदार फिल्में:-
हनुमान:- साल 2024 में यह फिल्म काफी चर्चा में रही। इसका कुल बजट 40 करोड़ रूपये था, लेकिन बाक्स आफिस पर वल्र्ड वाइड इसने 350 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब पसंद किया। फिल्म की कहानी एक यंग लड़के पर आधारित है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पावर मिल जाती है।
मुंज्या:- इस फिल्म का कुल बजट 30 करोड़ रूपया था, लेकिन इसने बाक्स आफिस पर वल्र्डवाइड 130 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। इस फिल्म में हारर के साथ-साथ कामेडी देखने को मिली, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
किल:- इस फिल्म में खूब खून-खराबा देखने को मिला। फिल्म में दुश्मनों से लोहा लेते हुए एक कमांडो की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रूपये था, जबकि इसने बाक्स आफिस पर 40 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया।
मंजुमेल बायज:- यह फिल्म 2006 की एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है, जो ट्रिप पर जाते हैं और गुना केव्स में गिरने लगते हैं इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ था। कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 200 करोड़ के आसपास की कलेक्शन की थी।
लापता लेडीज:- इसे महज 4 से 5 करोड़ रूपये के बजट में आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बनी थी। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने करीब 25 करोड़ रूपये की कमाई की। फिल्म ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया।
2024 में इन पांच फिल्मों ने की बम्पर कमाई, पर इनमें शाहरूख, सलमान और आमिर की एक पिक्चर भी नहीं। साल 2024 मे कई फिल्मों ने काफी चर्चा में थीं। जिसमें सिंघम अगेन, स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 का नाम शामिल है। साल 2025 भी कई बेहतरीन फिल्में लेकर आने वाला है। हालांकि, इस साल की फिल्मों ने भी काफी नए रिकार्ड बनाए हैं।
साल 2024 में कई सारी फिल्में रिलीज हुई, इन सभी फिल्मों में बाक्स आफिस पर जमकर कमाई की है। फिल्मों के जानकार की बात करें, तो हारर से लेकर कामेडी तक हर तरह की फिल्मों ने दर्शकों के दिल जीत लिया है। साल 2024 इण्डियन सिनेमा की फिल्मों की कमाई के लिए काफी अच्छा रहा है।
साल 2024 की कुछ फिल्मों के परफार्मेंस दर्शकों को खास नहीं लगी, लेकिन वहीं कुछ फिल्मों ने छप्पर फाड़ कमाई की है। साउथ की फिल्मों ने इस साल अपना डंका बजाया है, लेकिन हिन्दी फिल्में भी इस रेस में बराबर की भागीदारी रही है। साल 2024 कुछ दिनों में खत्म होने वाला है।
स्त्री 2:- श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ ने इस साल कमाल की कमाई की है। ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने देशभर में 597.99 करोड़ रूपए की कमाई की है, वहीं दुनियाभर में कमाई की बात करें, तो इस फिल्म ने 857.15 करोड़ रूपए की कमाई की है।
ली ‘सिंघम अगेन’ की क्लैश कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से हुई थी। दर्शक इस क्लैश के लिए काफी एक्साइटेड थे। हालांकि, दोनों ही फिल्में बाक्स आफिस पर हिट रही हैं। वहीं फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई भी की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, हारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने देशभर में 260.04 करोड़ रूपए की और वल्र्डवाइड 398.28 करोड़ रूपए का शानदार कलेक्शन किया है।
फाइटर:- सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ ने भी बाक्स आफिस पर कमाल की कमाई की है। हालांकि, फिल्म को लेकर दर्शकों के मिले-जुले रिव्यू सामने आए, लेकिन फिल्म ने अच्छी कमाई की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ ने देशभर में लगभग 212.73 करोड़ रूपए और दुनियाभर में 358.83 करोड़ रूपए की कमाई की है।
शैतान:- अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने इस साल की शुरूआत में ही सुपरहिट फिल्म के तौर पर सामने आई। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने देशभर में 147.97 करोड़ रूपए और दुनियाभर में 213.79 करोड़ रूपए की कमाई की है।