NDL के बिजनेस कलेण्डर का हुआ विमोचन
- विशेष संवाददाता
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार शहीद पथ निकट सीएमएस में निर्मला चेम्बर परिसर में एनडीएल के एक कार्यक्रम में उपनिदेशक सूचना से.नि. प्रमोद कुमार ने एनडीएल के बिजनेस कलेण्डर का विमोचन किया।
कलेण्डर में महात्मा गांधी, डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आदि के आकर्षक चित्रों व उनके प्ररेणा जनक संदेशों का जहाँ समावेश है वहीं एनडीएल के कैपीटल टावर, निर्मला बिजनेस पार्क, ग्रीन स्ट्रीट निर्मला बिहार कालोनी, धावा पेराडाइज आदि आकर्षक रंगीन चित्र सहित निर्मला इन्फ्रा डवलपर्स लि. द्वारा करायें गये कार्यों की सचित्र जानकारी दी गई है।
कम्पनी के जी.एम. मुस्तफा अब्बास, मुख्य प्रवन्धक शिवम द्विवेदी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, अशोक पाण्डे, एकता सिंह, प्रीति रावत, श्रवण कुमार, शक्ति कृष्ण त्रिपाठी, राष्ट्रीय 85 प्रतिशत विकास पार्टी, कंचन कु. निधि सिंह, विधि सिंह आदि ने भी एन.डी.एल. के कार्यों को विस्तार से बताया। विस्तृत जानकारी कम्पनी कार्यालय निर्मला चेम्बर व पप्पू सिह प्रतिनिधि 7905926503 से भी सम्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम में आये सभी जनो को कलेण्डर डायरी भी दी गई।