पडरौना ने पटहेरवा को 110 रन से रौंदा
- स्व. अवध किशोर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता
-अवधेश चौधरी
कुशीनगर (साखोपार): स्व. अवध किशोर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खेले गए उद्घाटन मैच में पडरौना की टीम ने पटहेरवा की टीम को 110 रन से रौंद कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
स्थानीय किसान इंटर कालेज के मैदान पर हुए मैच में पडरौना की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। पडरौना की ओर से दिव्य प्रकाश ने सर्वाधिक नाबाद 74 रन व विवेक ने 33 रन का योगदान दिया। जवाब में में पटहेरवा की टीम मात्र 75 रन पर सिमट गई। पटहेरवा की तरफ से मोनू ने सर्वाधिक 37 रन का योगदान दिया। पडरौना की तरफ से विवेक ने चार विकेट लिए। विवेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह ने बेहतर आयोजन के लिए समिति की सराहना की। पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख राजीव प्रताप सिंह,विन्ध्वासिनी श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, विनय राव,अवधेश सिंह, विनय पांडेय, किन्नरेश चौबे, ओमप्रकाश सिंह, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।