नया साल का जश्न शानदार और यादगार तरीके से मनाया गया
- राजेन्द्र कुमार
जनपद झांसी में नए साल पर घूमे लोग, नए साल के मौके पर ढेरो कार्यक्रम हुए, पूजा स्थल पर जाकर लोगों ने पूजा-अर्चना की, मंदिरों पर लोगों का काफी भीड़ नजर आई, नए साल को बच्चों ने धूमधाम से मनाया, लोग डीजे की धुन पर नाचते रहे। नए साल पर रामराजा सरकार ओरछा, परीक्षा बन स्वर्ग आश्रम झरना, वरूण सागर, रानी लक्ष्मी पार्क, किला राजकीय संग्रहालय, पंचाटन पार्क, अटल पार्क, काशीराम पार्क एवं सखी के हनुमान, काली माता मंदिर एवं अन्य मंदिरों पर पूजा-अर्चना होती रही।
नए वर्ष 2025 में लोगों ने सुंदर ऐतिहासिक लजीज व्यंजन और शानदार पार्कों के मनमोह लिया। नए वर्ष में दोस्त और परिवार के साथ कई जगह घूमे, यादगार बनाने के लिए लोग सेल्फी लेते रहे। बुधवार सुबह से लेकर शाम तक माल होटल बाजारों में खूब चहल-पहल रही। कामकाजी लोग आफिस की छुट्टी के बाद अपने परिवार की संग नए साल को सेलिब्रेट करने निकले, दोस्त और युवाओं ने उपहार का आदान-प्रदान कर नए साल की बधाई दी तो युवाओं ने एक-दूसरे को गुलाब और फूलों की बुके देकर हैप्पी न्यू ईयर कहां अटल पार्क में बच्चों ने मिकी हाउस रिमोट कार्ड और खिलौने और रेलगाड़ी सवारी का आनंद लिया, पार्क में युवा समय बिताते देखे गए हर जगह पिकनिक पिकनिक जैसा नजारा रहा सिनेमा घरों में भीड़ के चलते मूवी शो हाउस फुल रहे।
इसके अलावा बाजारों में खूब खरीदारी हुई बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखा गया। होटल में भी लोगों ने अपने पार्टनर और परिवार के साथ खाना खाया। इस अवसर पर लोगों ने रेस्टोरेंट में खास सजावट की गई। लोगों ने जमकर पार्टी की देर रात तक पार्टी चलती रही नया साल का जश्न शानदार और यादगार तरीके से मनाया गया।