मिल्कीपुर मे जीत की पृष्ठभूमि तैयार कर गई डिंपल यादव
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या
जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर में डिंपल यादव का कार्यक्रम रखा गया। अखिलेश यादव का भी यहां चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कार्यक्रम तय बताया जाता है। अयोध्या जनपद मिल्कीपुर में उपचुनाव नजदीक आने के साथ समाजवादी पार्टी हिंदुत्व की राह चल पड़ी है। उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव महाकुंभ जाकर साफ्ट हिंदुत्व का रास्ता बना चुके थे। फिलहाल उसी रास्ते के सहारे अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार करने उतरी हैं। इससे यही माना जा सकता है कि साफ्ट हिंदुत्व के जरिए समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर उपचुनाव विजयी होने की तैयारी कर चुकी है। मिल्कीपुर मे डिंपल यादव ने मोर्चा संभाला है। हालांकि उन्होंने यहां हिंदुत्व का ध्यान रखते हुए महर्षि बामदेव आश्रम मंदिर में पूजा-पाठ और दर्शन के साथ प्रचार शुरू किया। महर्षि बामदेव आश्रम मंदिर में डिंपल यादव के पूजा-पाठ करने की तस्वीरें सामने आईं।
उसके बाद ही समाजवादी पार्टी की तरफ से रोड शो की तस्वीरें भी साझा की गईं। डिंपल यादव ने मंदिर में पूजा के बाद मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवार्दी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में रोड शो किया है। अजित प्रसाद अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। डिंपल यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत का दावा भी किया है। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी की बहुत अच्छी जीत होगी। डिंपल यादव ने बयान में कहा, चुनाव अच्छे चल रहे हैं और समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर चुनाव में भारी अंतर से जीतने जा रही है। मैं ये नहीं कह सकती कि हमें कितने वोट मिलेंगे, लेकिन ये एक बड़ी जीत होगी। यह जीत मिल्कीपुर से पूरे प्रदेश और देश में एक मजबूत संदेश देगी।
मिल्कीपुर सीट हिन्दू बाहुल्य सीट है, जिसमें कोरी, जाटव और धोबी समेत अन्य दलित समुदायों की अच्छी खासी आबादी है। मिल्कीपुर में साढ़े 3 लाख से अधिक पात्र मतदाता हैं, जिन्हें जातीय स्तर पर समझा जाए तो सवा लाख के आसपास दलित मतदाता हैं। ओबीसी वोटर्स दूसरे नंबर पर आते हैं, जिनमें यादव सबसे प्रभावी हैं। उसके अलावा 60 हजार के करीब ब्राह्मण और 25 हजार के करीब ठाकुर बताए जाते हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है। 5 फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
इस उपचुनाव के लिए बीजेपी अयोध्या में लोकसभा चुनाव के समय मिली हार का बदला लेना चाहती है, जबकि समाजवादी पार्टी के लिए ये सीट महत्वपूर्ण है कि पिछले विधानसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने यहां से पार्टी को जीत दिलाई थी। जबकि मिल्कीपुर मे जीत की पृष्ठभूमि तैयार कर गई डिंपल यादव ऐसा समाजवादी पार्टी के लोग मान रहे है।