लघु एवं कुटीर रेडी पटरी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई
- विष्णु प्रजापति
जनपद झांसी के मानिक चैक बड़ा बाजार में लघु एवं कुटीर रेडी वालों पटरी पलंग की सप्ताह में बाजार बन्दी के दिन जो अस्थाई दुकानें बाजार में 25-30 सालों से नियमित लगाते चले आ रहे हैं जो कि स्थाई व्यापारियों द्वारा शहर बाजार के समस्त लघु एवं कुटीर रेडी पटरी वालों के साथ आये दिन गाली-गलौज मारपीट एवं चोरी की धमकी देते रहते हैं। लघु एवं कुटीर रेडी वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 10 हजार का लोन दिया गया था, उसी लोन की रकम से बन्दी सप्ताह में दुकानें लगाते हैं, परन्तु कुछ व्यापारियों को यह रास नहीं आ रहा है कि बन्दी के दिन भी तुम धन्धा करों। हम गरीब लोग अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण व बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिये अस्थाई व्यापार करते हैं। उसी में स्थाई दुकानदारों को दिक्कत होती है कि आखिर बन्दी वाले दिन भी किसी भी स्थाई दुकानदार की दुकानें नहीं खुलती है फिर भी हम लोगों को गाली-गलौज करके कहते हैं कि तुम यहाँ पलंग नहीं लगा सकते और लगाओगे तो तुम्हें टैक्स देना होगा हम गरीब लोग पेट पालने के लिये पलंग लगाते हैं इतनी इन्कम नहीं होती है कि स्थाई दुकानदारों की टैक्स दे सके। सभी ने जिलाधिकारी से अस्थाई दुकानें लगाने की वह गुहार लगाई।
इस अवसर पर पवन कुमार जैन, जितेंद्र जैन, देवेंद्र वर्मा, आसिफ, अंकित बांगर, आकाश, शंकर, शिव शंकर, मोहित सिंह, विकास प्रजापति, अनुज, अभिषेक साहू, विक्की, निक्की सेन, धर्मेंद्र कुशवाहा, प्रमोद जैन, रवि कुमार, दिनेश परिहार, दीपक रैकवार, प्रकाश, धीरज राय, जितेंद्र कोष्टा, धर्मेंद्र, कृष्णकांत, उमेश शाक्य, रवि सोनी, अशोक साहू, अजय सहित आदि अस्थाई व्यापारी उपस्थित रहें।