रोड शो मामले में डिम्पल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- मनोज मिश्रा, व्यूरो चीफ अयोध्या


सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो का मामला, अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं की खिलाफ थाना इनायतनगर, जनपद अयोध्या में मुकदमा दर्ज, सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह के तहरीर पर दर्ज हुआ। 

मुकदमा, सरकारी आदेश के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, रोड शो के दौरान परमिशन से अधिक वाहनों का किया गया था प्रयोग, रायबरेली हाईवे दोनों लेन किया गया जाम, गुरूवार को कुमारगंज से मिल्कीपुर तक डिम्पल यादव का चला था रोड शो, रोड शो में उमड़ी थी ऐतिहासिक भीड़।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!