हर क्षण नया करने का प्रयास करें छात्र: मीरा
- संदीप रिछारिया
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा, चित्रकूट में 76 वां गणतन्त्र दिवस बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विनोद केशवानी (प्रिंस मोबाइल) एवं वर्तमान में विद्यालय प्रबन्ध समिति की उप प्रबंधिका मीरा श्रीवास्तव, वर्तमान में विद्यालय प्रबन्ध समिति के कोषाघ्यक्ष श्रीमती पद्मा सिंह, डा. संतोष मिश्रा (क्त्प् ), जिला प्रचारक लोकेंद्र जी, विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य श्रीमती रागिनी जी द्वारा अतिथि परिचय कराया गया तथा मुख्य अतिथि के द्वारा ध्घ्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया गया और छात्राओं द्वारा भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्घ्तुति की गयी जो अत्यन्त प्रशंसनीय रहा।
विशिघ्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने उत्तरदायित्वों एवं मौलिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए तथा हर क्षण देश के लिए कुछ नया करने का प्रयास करना चाहिए और अपने जन्मदिन में एक पौधा लगना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए साथ ही मुख्य अतिथि नें अपने उद्बोधन में कहा, यह हमारे राष्घ्ट्र का अमृत काल चल रहा है हम सब बड़े सौभाग्घ्यशाली है कि हम अमृत काल के साक्षी बन रहे है बहिनों को मोबाइल का सद्पयोग के लिए कहा बोर्ड परीक्षा है ज्यादा से ज्यादा अपना समय पढ़ाई में सद्पयोग करे
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। मंच संचालन श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा किया है। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।