दीपांजलि की रजत जयंती
- राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक
देश की स्वतंत्रता के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने स्वातंत्र्य वीरों के सम्मान में देश भर के विकास खण्डों में एक समान स्मारक स्थापित किया। स्मारकों पर देश के संविधान की प्रस्तावना उत्कीर्ण की गई। अशोक चक्र, राष्ट्रीय पुष्प कमल, राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर भी उकेरा गया। प्रत्येक विकास खण्ड के स्वातंत्र्य वीरों के नाम भी लिखे गए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सनद रहे।
आजाद भारत में स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय पर्व संस्थाओं के हिस्से में ही सिमट कर रह गया, और इसकी रौनक भी सरकारी तंत्र और नन्हे-मुन्ने बच्चों के हवाले कर दी गई। संविधान में अपने अधिकार ढूंढने वाले पढ़े-लिखे लोग कर्तव्य वाला कालम भूल से गए।
देश भर के स्मारकों की तरह कसया नगर का स्मारक भी उपेक्षित था, किन्तु सन् 2020 में लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं लोक प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. वंश बहादुर तिवारी जी की प्रेरणा से नवयुवकों की टोली द्वारा स्मारक को साफ सुथरा किया गया, दिया जलाया गया और राष्ट्र गान किया गया। इस बहुत छोटी सी पहल का उद्देश्य बड़ा विराट था। पहला तो इस स्थल की तरफ जनसामान्य का ध्यान खींचना, दूसरा एक वार्षिक आयोजन के माध्यम से इसे प्रासंगिक एवं प्रेरणास्पद बनाये रखना।
स्व. वंश बहादुर तिवारी जी गोलोकवासी हो गए, उन्होंने जिन गणमान्यों से युवाओं की उंगली धराई थी उनमें स्व. के.पी. सिंह जी, डा. उदयभान दुबे जी, स्व. केदार गुप्ता जी का भी साथ नही रहा लेकिन इस काल यात्रा में शहीद स्मारक सुसज्जित हो गया। आज नगरवासी शहीद पार्क के नाम से इस जगह को जानते हैं, और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यहाँ दीपांजलि सतत् हो रही है। कसया के शहीद स्मारक पर 25 वें वर्ष का दिया जलाते हुए आयोजन से जुड़े सभी गणमान्य लोगों के मन में एक संतोष था कि इस आयोजन में आकर राजनीतिक-प्रशासनिक लोगों संविधान में दिए गए कर्तव्य का भी बोध किया और पूरे जनपद में सभी विकास खण्डों में शहीद स्मारकों का रख-रखाव बेहतर हुआ है। और राष्ट्रीय दिवसों पर सरकार की स्थानीय ईकाई द्वारा पुष्पांजलि एवं ध्वजारोहण भी किया जाता है।
तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहें न रहें,
का भाव समाहित किये हुए।
देश के अमर सपूतों को शत शत नमन करता हूँ।।
यह आयोजन समाज एवं अगली पीढ़ी के लिए सार्थक प्रेरणास्रोत होगा इस कामना के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।