निबन्ध लेखन, काव्यपाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
- राजेन्द्र कुमार
जनपद झांसी में सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी के तत्वावधान में निबन्ध लेखन, काव्यपाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का आयोजित किया गया। जिसमें के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी एवं निर्णायक केशव त्रिपाठी राजभाषा अधिकारी झांसी एवं एम.एम. भटनागर पूर्व राजभाषा अधिकारी (साहित्य) उपस्थित रहे।
सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक सचिव नीरज वर्मा द्वारा पौधा भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। उसके उपरान्त कवियों ने अपनी प्रस्तुती प्रस्तुत की इसके उपरान्त कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें निबन्ध लेखन में आशीष कुमार गुप्ता, कु. अंजली कुमारी, संदीप कुमार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विनायक नगरिया, हर्ष नगरिया, मोना मीना, सपना मीना एवं काव्यपाठ में कु. वैभभी साहू, रावि कुमार कुशवाहा, धर्मेन्द कुमार कुमारी सजल, युग, गम्भीर सिंह, राकेश सोनी, ब्रजेश शर्मा आदि प्रतिभागी उपथित रहे।