मुख्यमंत्री ने जनपद सोनभद्र में खेल और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
जनपद सोनभद्र में विधायक खेल महाकुम्भ में तकरीबन 11 हजार प्रतिभागियों ने शिरकत किया। इस मौके पर परम्परागत संस्कृतिक एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाकी, फुटबाल, दौड़, ऊंची कूद एवं क्रिकेट के साथ-साथ तमाम खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें सफल हुए प्रतिभागियों को पुरूस्कार देने एवं हौसला अफजाई करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद सोनभद्र के मुख्यालय राबर्ट्सगंज में उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री योगी ने मंच से सदर विधायक भूपेश चैबे की भूरि-भूरि प्रशंसा करते इस सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद पेश किया। मुख्यमंत्री ने शताब्दी के सबसे बड़े भव्य महाकुंभ के साथ-साथ अयोध्या का भी जिक्र किया। वहीं कहा, डबल इंजन की सरकार खेलकूद को बढ़ावा दे रही है। साथ ही इतने सफल विधायक खेल महाकुंभ के लिए प्रेरणा प्रधानमंत्री और डबल इंजन की सरकार से मिली है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा, खेलकूद से युवाओं का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ देश का भी विकास होता है। सीएम ने मंच से सोनभद्र के स्वयं सहायता समूहों की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही कहा कि सोनभद्र की स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाओं ने बकरी के दूध से एक ऐसा साबुन बनाया जिसकी ख्याति आज पूरे देश में है। इस मौके पर मंच से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल, सोनभद्र के माटी के लाल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजीव गोंड, सदर विधायक भूपेश चैबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, पूर्व सांसद रामशकल, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह पटेल, एमएलसी विनीत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता, भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह आदि का नाम अपने सम्बोधन में प्रमुखता से लिया।
मंच से ही मुख्यमंत्री ने खेलकूद उपयोगिता बताते-बताते भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार का भी जमकर बखान किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। साथ ही जिले के कई विकास कार्यों के शिलान्यास का लोकार्पण भी किया। इस सभा का आयोजन डायट परिसर में किया गया। जहाँ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही रूप रेखा तैयार कर ली थी। विधायक खेल महाकुंभ के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम एवं जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर संभावित मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पहले से ही लगा हुआ था। वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के रूपरेखा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं भाजपा के सदर विधायक जिला अध्यक्ष के साथ बैठक करते हुए तैयारी को सफल बनाया। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन को पूर्व में ही मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिल गई थी। हालांकि कुछ आथेंटिक रिपोर्ट न मिलने पर प्रशासन अपने गति से कार्य कर रहा था। वही विधायक खेल महाकुंभ विगत कई वर्षों से चल रहा था। जिस पर सदर विधायक भूपेश चैबे द्वारा मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र देकर खेल में आमंत्रित करने का भी कार्य किया गया था। जिसको लेकर चर्चाएं चल रही थी। इसी दौरान मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तीव्र गति से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में लगा हुआ था। तैयारी पूर्ण करने को संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देशित दिए गए थे। उरमौरा स्थित डायट परिसर में सभा कार्यक्रम का आयोजन को लेकर डीएम एसपी सीडीओ एडीएम आलाधिकारी मौके का जायजा लिए। वहीं इसके उपरांत हाइडिल मैदान विधायक खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों को सम्मानित स्थल तक लाया गया। साथ ही विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास का कार्यक्रम भी सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद के कुछ सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों से भी मुलाकात की। जनपद सोनभद्र के नामचीन समाजसेवी एवं भाजपा नेता बैरिस्टर अनिल द्विवेदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जनपद आगमन के शुभ अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र गले में पहनाकर सम्मानित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ गुड़ गवर्नेंस से प्रभवित होकर समाजसेवी अनिल द्विवेदी ने सीएम को सम्मानित करते हुए जनपद सोनभद्र की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही सोन नदी में हो रहे नियम विपरीत अवैध खनन के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इससे पहले भी अनिल द्विवेदी ने सोन नदी में हो रहे अवैध खनन पर शासन से लिखित शिकायत कर चुके थे।