सर्वधर्म सम्मेलन का भव्य आयोजन
सीनियर सिटीजन प्रागदत्त, भीमराज भी हुए सम्मानित
- विशेष संवाददाता
लखनऊ में आशियाना परिवार के सौजन्य से बीते दिवस सेक्टर-के द्विवेदी पार्क में 25 वां सर्वधर्म सम्मेलन वार्षिक बैठक व रजत जयन्ती मनाई गई। बैठक-सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अतिथि विधायक राजेश्वर सिंह, रविदास मेहरोत्रा, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली आदि व अध्यक्ष आशियाना परिवार आर.डी. द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक सर्वश्री राजेश्वर सिंह, रविदास मेहरोत्रा ने राष्ट्रीय एकता, अखण्डता भाई-चारे आदि की विस्तार से जानकारी दी तथा आशियाना परिवार के कार्यों की भी विस्तार से प्रशंसा की।
संस्था द्वारा मुख्य अतिथि व अतिथियों से सर्वधर्म सम्मेलन में आये विभिन्न धर्मो के मुख्यजनों को जहाँ स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित करा कर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता भाई-चारे को मजबूत करने व सरकार की लाभ परक योजनाओं को आमजन तक पहुंचा कर लाभ दिलवाने की भी बात की। विधायक सर्वश्री राजेश्वर सिंह व विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सीनियर सिटीजन व समाजसेवी पत्रकार प्राग दत्त पूर्व अधिशासी अभियन्ता भीम राज को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दर्जनों समाजसेवी, धर्मगुरू अध्यक्ष आर.डी. द्विवेदी भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में बाटी चोखा, लड्डू आदि उपस्थितजनों ने खाया।