नेशनल टीचिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ की शिक्षिका सुश्री सृष्टि भारती एवं सी.एम.एस. चौक कैम्पस की शिक्षिका सुश्री फहमीन एरम सिद्दीकी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया तथापि सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सी.एम.एस. शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट डिजिटल बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया है। अब ये शिक्षिकायें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में प्रतिभाग करेंगी।