अयोध्या महोत्सव में अश्लील नृत्य पर मचा घमासान

 

- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या

अयोध्या महोत्सव के आयोजक महोत्सव में ऐसे कार्यक्रम और अश्लील डान्स कराकर अयोध्या की अस्मिता को विश्व पटल पर कलंकित करने का कार्य कर रहे हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल जबकि अयोध्या महोत्सव के सारे कार्यक्रम अयोध्या नगरी की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए, यह बात शायद अयोध्या महोत्सव के आयोजक भूल गए हैं तभी उन्हें अयोध्या की गरिमा और संस्कृति को तार-तार करने में कोई भय नहीं रहा है मामले मे एक शिकायतकर्ता पदमनाथ पुत्र कृष्ण प्रताप, निवासी - डयोढी बाजार, थाना-रौनाही, जिला अयोध्या का निवासी है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह बार एसोसिएशन अयोध्या का सदस्य है और सिविल कोर्ट अयोध्या में विधि व्यवसाय करता है दिनांक 6 जनवरी 2025 को अयोध्या कैण्ट के बनवीरपुर अन्तर्गत फारेवर लान में अयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव पुत्र काली सहाय श्रीवास्तव निवासी शियोजक कालोनी पहाड़गंज, थाना-कोतवाली नगर, जिला-अयोध्या, हाल पता-एच.आई.जी.-16 कौशलपुरी फेज-2 फैजाबाद, जिला-अयोध्या द्वारा अयोजित कार्यक्रम अयोध्या महोत्सव जैसे पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में बार-बालाओं द्वारा अर्द्धनग्न, फहर, अश्लील-नृत्य किया गया। जो वीडियो अब वायरल है जिसे लाखों लोगों द्वारा तेजी से देखा जा रहा है जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा अन्य माध्यमो से प्रसारित किया गया, जिस पर अभद्र कमेन्ट और टिप्पणी किया गया है जिससे धार्मिक, सनातनी पवित्र नगरी अयोध्या तथा अयोध्या की जनमानस तथा सनातन समाज के सन्त महात्माओं की भावनाये आहत है तथा विश्व पटल पर अयोध्या धाम के आम जनमानस के मन मस्तिष्क पर वायरल वीडियों पूर्वरूपेण दूषित कर रहा है, जिससे जो सभ्य समाज के लिए एक खतरा है, जिससे किशोर बालकों का मन दूषित हो रहा है। शिकायतकर्ता ने मामले मे आयोजकों सहित बार बालाओ पर लोगों के धार्मिक भावनाओ को आहत करने ले एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!