ग्वालियर-संदलपुर रेलखंड में तीसरी लाइन के कार्य के अंतर्गत महत्वपूर्ण S&T कार्य सफलतापूर्वक संपन्न

- राजेन्द्र कुमार

झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला और वरिष्ठ मंडल सिग्नल व टेलीकाम इंजीनियर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडल अधिकारियों द्वारा ग्वालियर-संदलपुर सेक्शन में तीसरी लाइन के कार्य से जुड़े प्रमुख सिग्नल एवं दूरसंचार (S&T) कार्य 31 दिसंबर 2024 को 16 बजे सफलतापूर्वक संपन्न किए गए। इन कार्यों में प्रमुख रूप से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-धौलपुर तीसरी लाइन के संबंध में सिथौली स्टेशन पर EI कमीशनिंग का कार्य बिना किसी अतिरिक्त विलम्बन के 16 बजे सम्पन्न हुआ, साथ ही सिथौली-ग्वालियर के मध्य नए  B-Class स्टेशन सिथौली- ‘ए’ केबिन की कमीशनिंग का कार्य भी 16 बजे सम्पन्न हुआ एवं ग्वालियर स्टेशन पर अल्टरेशन के उपरांत रिकनेक्शन 16.5 पर प्राप्त हुआ। कमीशनिंग के उपरांत प्रथम गाड़ी डाउन दिशा में 12049 सिथौली स्टेशन से 16.20 व सिथौली-‘ए’ केबिन से 16.25 पर थ्रू पास हुई। इस दौरान साइट पर वरिष्ठ मंडल सिग्नल व टेलीकाम इंजीनियर (मेन लाइन) विष्णु गुप्ता सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। यह प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और रेल सेवाओं की दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार