संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है: जिलाधिकारी, लखनऊ

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘एनुअल फंक्शन एवं डिवाइन एजूकेशन क्रान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विशाक जी, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने कहा कि मुझे यह बड़ी प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। समाज के नवनिर्माण में उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का अहम योगदान है, जिसमें उच्च जीवन मूल्य व चारित्रिक उत्कृष्टता भी शामिल हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें एवं अपना सामाजिक और आध्यात्मिक विकास भी करें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. का सदैव से यही विचार है कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का एक एक प्रभावशाली उपकरण है और इन्हीं विचारों के अनुरूप सी.एम.एस. अपने छात्रों को टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए सतत् प्रयासरत है। सी.एम.एस. संस्थापिका निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि घर व वि...

काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
दुर्लभ दस्तावेजों की ऐतिहासिक प्रदर्शनी का शुभारंभ , क्रांतिकारियों की विरासत को किया गया याद - विजय भारत शाहजहांपुर में महुआ डाबर संग्रहालय द्वारा आयोजित ‘ काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह ’ के अंतर्गत दो दिवसीय दुर्लभ दस्तावेजों की ऐतिहासिक प्रदर्शनी का शुभारंभ एस . एच . आईटीआई सभागार में हुआ। इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस को याद करते हुए क्रांतिकारियों के योगदान पर चर्चा की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ IAS अधिकारी बिपिन कुमार मिश्रा ने कहा , महुआ डाबर संग्रहालय ऐतिहासिक रूप से अपनी भूमिका अदा कर रहा है। हमें इस संग्रहालय की मुहिम को सहयोग देना चाहिए , ताकि क्रांतिकारियों की विरासत आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचे। इस प्रदर्शनी में काकोरी केस से जुड़े ऐतिहासिक पत्र , डायरी , टेलीग्राम , समाचार पत्र , पत्रिकाएं , मुकदमे की फाइलें , स्मृति चिह्न , दुर्लभ तस्वीरें और अन्य ऐतिहासिक दस्तावेजों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही , एक सेमिनार का ...

अनीता सहगल भारतीय नागरिक गौरव सम्मान-2025 से सम्मानित

चित्र
- एस.पी. शर्मा महिला प्रशिक्षण संस्थान, वल्र्ड रनवे इन्टेरटेन्मेन्ट एवं यूनीवर्स बुक आफ रिकार्डस द्वारा नई दिल्ली स्थित इन्डिया इन्टेरनेशनल सेन्टर प्रेक्षागृह मंे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ बी.जे.पी. प्रवक्ता, इकोनोमिक एफेयर्स एवं स्वतंत्र निदेशक बैंक आॅफ बड़ोदा/भारत पेट्रोलियम श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल द्वारा लखनऊ की बहुमुखी प्रतिभा की धनी बाॅलीवुड अभिनेत्री एवं राष्ट्रीय स्तर की उद्घोषिका डा. अनीता सहगल वसुन्धरा’ को ‘भारतीय नागरिक गौरव सम्मान-2025’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा, आज यहां हिन्दुस्तान में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्माानित करते हुए गर्व हो रहा है। अनीता सहगल एक ऐसी अद्धितीय प्रतिभा हैं, जिनको भारत की राजधानी नई दिल्ली की धरती पर सम्मानित करते हुए पूरा दिल्ली अपने को गौरन्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने अनीता सहगल को कला और विज्ञान का संगम बताया। इस अवसर पर महिला प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली की संस्थापक सुश्री शैली ने कहा, अनीता सहगल की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है। इनका प्रोफाइल तथा इनके द्वारा किये गये...

सनातन परंपराओं को शिक्षा के साथ जोड़ने की आवश्यकता: प्रोफेसर संजय द्विवेदी

चित्र
महाकुंभ में विज्ञान अध्यात्म और परंपरा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में अनेकों शोध पत्र प्रस्तुत हुए - राजेन्द्र कुमार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में महाकुंभ में विज्ञान अध्यात्म और परंपरा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने कहा, वसुंधरा को माता व नदियों को पूजने की परंपरा हमारे ऋषियों द्वारा की गई। उन्होंने कहा, विश्व में धरती के आकार को लेकर लोग अलग-अलग मत व्यक्त कर रहे थे तब हमारे यहां इसके लिए भूगोल शब्द दिया गया। इससे ज्ञात होता है कि भारतीय सनातन ज्ञान और विज्ञान एक दूसरे के पूरक है। हिन्दुस्तानियों के हृदय में आत्मीयता, मानवता, इंसानियत होना चाहिए। कहा, हमारे पूर्वजों ने संस्कृति को जन्म देकर संपूर्ण विश्व को एक जैविक प्रयोगशाला में परिवर्तित कर दिया, जहां मानव शरीर की ही परीक्षण का साधन बन गया। वहीं भारत ने कुंभ संस्कृति के माध्यम से श्रद्धा, परंपरा और आध्यात्मिक ऊर्जा को पुनर्जीवित किया। मनुष्य को लोकमंगल, सबके मंगल का विचार रखना होगा। उन्होंने कहा, संगम में बिन...

राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा से अलग-थलग पड़े समाज को हक-अधिकार दिलाना सुभासपा का उद्देश्य: अरबिंद राजभर

चित्र
महाराज सुहेलदेव जी की मनायी गई जयंती  - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जनपद में सुहेलदेव राजभर की जयंती उनके समर्थकों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री अरबिंद राजभर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री राजभर के सोनभद्र आगमन पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  पिछड़ा  प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार निषाद ने अपने तमाम समर्थकों के साथ उनका जुलूस के माध्यम से भव्य स्वागत और आगवानी किया। इस दौरान पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार निषाद ने अपने मुख्य अतिथि को कार्यक्रम स्थल रामगढ़ में चांदी का मुकुट और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत महाराज सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अरबिंद राजभर ने कहा, महाराज सुहेलदेव जी अपने राज्य में सभी नागरिकों की भलाई करने से पीछे नहीं हटते थे। उन्होंने कहा, सुहेलदेव जी हमेशा दल...

वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में आयोजित ‘वार्षिक समारोह’ में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों से विश्व एकता व विश्व शान्ति का जोरदार अलख जगाया। स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व संसद, गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, लघु नाटिका आदि की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।इससे पहले, मुख्य अतिथि डा. हीरालाल, आई.ए.एस., सी.ई.ओ., स्टेट लेवल नोडल एजेन्सी, परती भूमि विकास विभाग, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. हीरालाल ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा बालक को व्यक्तिगत तथा सामाजिक दोनों क्षेत्रों में रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित करती है। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक उत्थान के कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की नैतिक जिम्मेदारी होती है और यह कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है। सी.एम...

पहलवानों ने कुश्ती में मेडल की बौछार कर दी

चित्र
आल इण्डिया सिविल कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली सरकार के पहलवानों ने चैंपियनशिप जीती पुणे में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता - विजय वर्मा पुणे बालेवाडी द्वारा आयोजित आल इण्डिया सिविल सर्विसेज कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली सरकार के महिला और पुरूष पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता 17 से 20 फरवरी तक आयोजित की गई थी। जिसमें 18 से 20 राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया था। पहलवान जोगिंदर डबास, संजय रावत और सरिता के नेतृत्व में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 12 ब्रोंज मेडल जीत कर दिल्ली सरकार का नाम रोशन किया है।  इस प्रतियोगिता में रेखा, सुनीता, अमित सहरावत और कुलदीप ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं रितेश और ज्योति मालिक ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया है। जोगिंदर डबास ने बताया कि हर खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पहलवानी के खेल में कोई भी शार्टकट नहीं होता है आप जितनी मेहनत करोगे। आप उतना ही निखर कर बाहर आओगे और एक दिन आपकी मेहनत गोल्ड मेडल के रूप में दिखाई देगी।  डबास का कहना है कि दिल्ली सरकार के खिलाड़ी हर बार बेहतर प्रदर्शन करते है। इस बार भी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हु...

कलयुगी रूपी घोर रात्रि मे परमात्मा के दिव्य अवतरण को ही महाशिव रात्रि कहा गया है

चित्र
- विजय वर्मा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, दिलशाद कालोनी, दिल्ली में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दीप प्रज्वलन किया गया। प्रभारी ब्रह्माकुमारी इंदिरा दीदी और सभा में आए हुए  अतिथिगणों डा. अरविन्द, आई.ए.एस. ,संयुक्त सचिव भारत सरकार, वीर सिंह धींगान, विधायक, दिल्ली विधानसभा एवं बी.एस.एफ. के कमांडर इंस्पेक्टर बलबीर कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में गीता बहन ने बताया कि कलयुगी रूपी घोर रात्रि मे परमात्मा के दिव्य अवतरण को ही महाशिव रात्रि कहा गया है। बी.एस.एफ. के इंस्पेक्टर बलवीर कुमार ने ब्रह्मकुमारी की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा, जीवन में राजयोग मेडिटेशन की बहुत आवश्यकता है जो हर एक मनुष्य को अवश्य ही अपनाना चाहिए इससे न सिर्फ उनका जीवन स्वस्थ रहेगा वल्कि एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण भी होगा।  

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

चित्र
आर्टिका कार पलटी, बाल-बाल बचे सवार  प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे यात्री - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज में देखने को मिला ‘‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’’ वाली कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब एक आर्टिन्दा कार अनियंत्रित होकर पलट गयी और उसमें सवार सभी बाल-बाल बच गये। बड़ा हादसा होने से भी टल गया। मिली खबर के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर आर्टिका कार से सवार होकर छत्तीसगढ़ के रहवासी घर लौट रहे थे। बीती रात करीब दो बजे तीव्र गति से जा रही कार जैसे ही घोरावल, खलियारी हाइवे पर ढुटेर गाँव में पहुंची कि कार का टायर एकाएक पंचर हो गया। जिससे कार बेकाबू होकर मार्ग के किनारे लगे संकेतिक बोर्ड में टक्कर मारते हुए पलट गयी। परिणामतः उसके चारों चक्के उपर हो गये। आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर जुट गये और कार में सवार सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे में केवल चालक को ही हल्की चोट आयी है। वहीं सभी लोग ठीक और सुरक्षित हैं। सोमवार की सुबह घटन...

महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ के लिए उमड़े श्रद्धालु

चित्र
- राजेन्द्र कुमार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर लगभग 16000 से अधिक श्रद्धालु उमड़ पड़ी रेल प्रशासन को आनन-फानन में चार अतिरिक्त ट्रेनों का  संचालन करना पड़ा। महाकुंभ की समाप्ति में मात्र दो दिन शेष है, ऐसे में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं की भी भीड़ बनी हुई है। शाम से लेकर रात तक एक घंटे की अंतराल में चलाई गई चार अतिरिक्त ट्रेनें। रेल प्रशासन द्वारा झांसी स्टेशन से सुबह दो गाड़ियां रवाना की गई थी, इसके बाद दोपहर 12 बजे अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनांे रवाना की गई। रात 8.10 पर एक गाड़ी और रवाना की जाती थी। लेकिन शाम से ही स्टेशन पर यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर रेलवे को एक-एक 1 घंटे के अंतराल में चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ गया। लगभग 16000 यात्रियों को यहां से रवानगी की गई।  जबकि अलग-अलग ट्रेनों से दिन भर श्रद्धालुओं का प्रयागराज से वापस आने का सिलसिला बना रहा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म के बाहर एवं अंदर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर जीआरपी. आर...

राज्य महिला हाकी प्रतियोगिता में लखनऊ छात्रावास बालिका विजेता बनी

चित्र
खेल विभाग, उ.प्र. एवं उ.प्र. हाकी समन्वय से मेजर ध्यानचन्द एस्टोटर्फ हाकी स्टेडियम - राजेन्द्र कुमार 19 से 24 फरवरी 2025 तक राज्य समन्वय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मेरठ मण्डल व लखनऊ बालिका छात्रावास के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में रवि शर्मा, विधायक सदर-झासी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप सरावगी, पूर्व अध्यक्ष भा.ज.पा. झासी शान्तनु गौतम, वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैक, झासी, श्रीमती निशा मिश्रा, सेवानिवृत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, झासी,रहे। फाइनल मैच बेहद रोमाचंक व संधर्षपूर्ण रहा दोनों ही टीमें अंतिम 10 मिनट पूर्व तक 1-1 गोल स्कोर के बराबरी पर रही थी अंतिम समय में मेरठ की खिलाड़ी द्वारा गलत ढग से लखनऊ को बाधा पहुंचानें पर अम्पायर द्वारा लखनऊ पेन्लटी स्टोक द्वारा कु. मधु यादव ने गोल में तबदील किया। पुरस्कार वितरण से पूर्व सुरेश बोनकर, प्र. क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, झासी द्वारा प्रतियोगिता की संक्षिप्त रिर्पोट अतिथिगण के सम्मुख प्रस्तुत की गयी । प्रतियोगिता की अध्यक्षता सुबोध खण्डेकर, सचिव, झासी हाकी पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा की गयी।...

अधिवक्ता संशोधन बिल वापस होना अधिवक्ताओं की एक जुटता का परिणाम: राकेश शरण मिश्र

चित्र
  देश भर के अधिवक्ताओं के भारी विरोध के कारण केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ा अधिवक्ता संशोधन बिल - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 वापस लेना देश भर के अधिवक्ताओं के एक जुटता का परिणाम है। यह बाते संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। श्री मिश्र ने कहा, अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में पिछले दस दिनों से देश भर के अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जा रहा था। जिसके कारण केंद्र सरकार को फिलहाल उक्त बिल वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। पत्रकारों से वार्ता के दौरान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अधिवक्ता संशोधन बिल में कोई ऐसी बात नही लिखी गई थी जो संविधान सम्मत हो और ना ही इस बिल में अधिवक्ताओं के कल्याण और सुरक्षा के लिए ही कोई बात लिखी गई थी बल्कि इसके विपरित अधिवक्ताओं के अस्तित्व, अधिकार और उनकी अभिव्यक्ति को पूरी तरह कुचलने की विधिक व्यवस्था सरकार द्वारा बनाई गई थी। जिसका संज्ञान होते ही देश भर के अधिवक्ता बार कौंसिल आफ इंडिया, बार कौंसिल आफ उत्तर...

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम राज्य समवय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता

चित्र
- राजेन्द्र कुमार मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, झांसी में 16 मंडलों की सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के चैथे दिन 6 मैच खेले गए इनमें झांसी सहारनपुर मिर्जापुर लखनऊ छात्रावास स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर-सहारनपुर में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, विशिष्ट अतिथि सुबोध खांडेकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया। पहला मैच सहारनपुर बनाम अलीगढ़ के मध्य खेला गया इनमें सहारनपुर में 3-00 गोल से विजयी हुई। दूसरा मैच मुरादाबाद-मिर्जापुर के मध्य हुआ जिसमें मिर्जापुर 2-1 गोल से विजई हुई। तीसरा मैच लखनऊ छात्रावास बनाम प्रयागराज के बीच हुआ, इसमें प्रयागराज को गोल करने का कोई मौका न देते हुए लखनऊ छात्रावास 6-0 गोल से विजयी रही। चैथा मैच स्पोर्ट्स कालेज कालेज गोरखपुर बनाम वाराणसी में हुआ, इसमें स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने 9-2 गोल से वाराणसी को  शिकस्त दी।  पांचवें मैच में गोरखपुर बनाम झांसी के मध्य संघर्षपूर्ण मुकाबले में अनुष्का शाक्य ने पहले हाफ में एक गोल दागकर झांसी को 1-0 गोल से  जीत दिलाई। छठवां मैच...

घर के अंदर गाँव कुशहरा में विवाहिता का फांसी पर लटका मिला शव

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशहरा में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता पिता संतलाल निवासी देवरा, पन्नूगंज मायके वालों ने सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराया कि मेरी बेटी अपने ससुराल कुशहरा में घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी है।  सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आवश्यक छानबीन करते हुए सम्बंधित मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार को भी घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ किए। बताया जाता है मृतिका सरस्वती (26 वर्ष लगभग) की शादी कुशहरा निवासी अनिल ऊर्फ सुनील के साथ सन् 2018 में हुई थी। मौत किस कारण से हुई है इसकी जानकारी करने में सम्बंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।  इस मौके पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक दीनानाथ, कांस्टेबल संतोष यादव, महिला कांस्टेबल फूलमति यादव समाचार लिखे जाने तक मृतिका का शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई में जुटी रही।  

साखोपार में हुई क्रिकेट अकादमी की शुरूआत

चित्र
किसान इण्टर कालेज साखोपार के क्रिकेट ग्राउंड पर द परफेक्ट क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ हुआ - अवधेश सिंह, व्यूरो चीफ, कुशीनगर किसान इंटर कालेज साखोपार जनपद कुशीनगर के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह, द परफेक्ट क्रिकेट एकेडमी के संयोजक राजीव प्रताप सिंह एवं किसान इण्टर कालेज साखोपार के प्राध्यापक कनिष्क सिंह ने संयुक्त रूप फीता काटकर एकेडमी की औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर किसान इण्टर कालेज साखोपार के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने इस एकेडमी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किए।  एकेडमी के संयोजक राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि आज का दिन साखोपार क्रिकेट के लिए एतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा, पिछले 17 वर्षो से मेरे पिताजी के नाम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है तथा उससे पहले भी यहां नियमित रूप से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है तथा इस ग्राउंड से काफी अच्छे खिलाड़ी यहां से तैयार होते रहे हैं, लेकिन संसाधनों एवं उचित मार्गदर्शन के आभाव में क्रिकेट में कोई अच्छा मुकाम हासिल नहीं कर सके हैं, उन्ही संसाधनो एवं मार्गदर्शन के कमी को यह अकादमी पूरा करने ...