पीएनबी एमएसएमई एक्सपो 2025 का आयोजन

- विजय वर्मा

पंजाब नेशनल बैंक, मण्डल कार्यालय उत्तरी दिल्ली ने नरेला और वजीरपुर के औद्योगिक क्षेत्र में पी.एन.बी. एमएसएमई एक्सपो-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में एस.के. राणा, मुख्य महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय, पी.के. गुप्ता, उप महाप्रबंधक अंचल कार्यालय, दिल्ली, मुकुल वर्मा, सहायक महाप्रबन्धक, प्रधान कार्यालय, संजय पारीख, उप मण्डल प्रमुख, उत्तरी दिल्ली, निकेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक, मनोज कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक, उत्तरी दिल्ली, श्रीमती नीलम चैधरी, मुख्य प्रबंधक, मण्डल कार्यालय, उत्तरी दिल्ली,  घनश्याम गोयल, चेयरमैन जीपीए ग्रुप एवं अन्य उद्योगपतियों ने अपने सहभागिता प्रदान की। 

नरेला और वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के 100 से अधिक उद्यमियों की जबरदस्त भागीदारी के साथ, इस कार्यक्रम ने एमएसएमई को समर्थन देने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। मण्डल प्रमुख उत्तरी दिल्ली, गौरांग चरण बेहेरा ने बैंक की विभिन्न एमएसएमई योजनाओं पर एक व्यावहारिक प्रस्तुति दी, जिसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। 

इस कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रमुखों के साथ-साथ उनके सम्मानित ग्राहक भी शामिल हुए। मौके पर कई सैद्धांतिक मंजूरी भी दी गयी।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार