मीडिया पर हमला सरकार और नौकरशाहों की तानाशाही का प्रतीक
भ्रष्टाचार एवं सच्चाई को छुपा रही सरकार और नौकरशाह
लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
उत्तर प्रदेश एवं देश की वर्तमान सरकार भारतीय लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर हमला कर सच्चाई को छुपाने का काम कर रही है। आए दिन मीडिया बंधुओं पर हमला करवाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में महाकुंभ में लागातार हो रही दुर्भाग्य पूर्ण घटनाओं को छुपाने के लिए एक ओर जहां वर्तमान सरकार हर सच्चाई और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है वहीं, दूसरी ओर निर्भिक एवं पत्रकारिता धर्म का पालन करने वाले जांबाज कलम के सिपाहियों के साथ दुव्र्यवहार और हमले करवाये जा रहे। सरकार एवं नौकरशाहों के इस कुकृत्य को लेकर मीडिया बंधुओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में शाहगंज जनपद सोनभद्र में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार नागर एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया के जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में एक गोष्ठी की गई। इस मौके पर उपस्थित मीडिया बंधुओं ने महाकुंभ में लागातार हो रही पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार को लेकर सरकार और नौकर शाहों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए घोर निन्दा की है। मीडिया बंधुओं ने कहा, सच्चाई को छुपाने को लेकर भारतीय लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर लगातार प्रहार कर सरकार एवं नौकरशाहों ने अपने तानाशाही का परिचय दिया है।
इस गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा, पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले नौकरशाहों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग किया है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कन्नौजिया, सत्य प्रकाश मिश्रा, रामरूप शुक्ला, सेराज हुसैन, डाक्टर रमेश कुमार कुशवाहा, शिव पूजन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।