मेजर ध्यानचंद स्टेडियम राज्य समवय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता
- राजेन्द्र कुमार
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, झांसी में 16 मंडलों की सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के चैथे दिन 6 मैच खेले गए इनमें झांसी सहारनपुर मिर्जापुर लखनऊ छात्रावास स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर-सहारनपुर में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, विशिष्ट अतिथि सुबोध खांडेकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया। पहला मैच सहारनपुर बनाम अलीगढ़ के मध्य खेला गया इनमें सहारनपुर में 3-00 गोल से विजयी हुई।
दूसरा मैच मुरादाबाद-मिर्जापुर के मध्य हुआ जिसमें मिर्जापुर 2-1 गोल से विजई हुई। तीसरा मैच लखनऊ छात्रावास बनाम प्रयागराज के बीच हुआ, इसमें प्रयागराज को गोल करने का कोई मौका न देते हुए लखनऊ छात्रावास 6-0 गोल से विजयी रही। चैथा मैच स्पोर्ट्स कालेज कालेज गोरखपुर बनाम वाराणसी में हुआ, इसमें स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने 9-2 गोल से वाराणसी को शिकस्त दी।
पांचवें मैच में गोरखपुर बनाम झांसी के मध्य संघर्षपूर्ण मुकाबले में अनुष्का शाक्य ने पहले हाफ में एक गोल दागकर झांसी को 1-0 गोल से जीत दिलाई। छठवां मैच सहारनपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें 6-0 गोल से सहारनपुर विजय हुई। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, राजेश सोनकर, बृजेंद्र यादव स्पोर्ट्स, वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी हिकमत उल्ला, इब्राहिम खान, मोहम्मद शाहिद, सुनील कुमार, विकास उपाध्याय, सुनीता तिवारी आदि मौजूद रहे।