राज्य महिला हाकी प्रतियोगिता में लखनऊ छात्रावास बालिका विजेता बनी
खेल विभाग, उ.प्र. एवं उ.प्र. हाकी समन्वय से मेजर ध्यानचन्द एस्टोटर्फ हाकी स्टेडियम
19 से 24 फरवरी 2025 तक राज्य समन्वय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मेरठ मण्डल व लखनऊ बालिका छात्रावास के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में रवि शर्मा, विधायक सदर-झासी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप सरावगी, पूर्व अध्यक्ष भा.ज.पा. झासी शान्तनु गौतम, वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैक, झासी, श्रीमती निशा मिश्रा, सेवानिवृत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, झासी,रहे।
फाइनल मैच बेहद रोमाचंक व संधर्षपूर्ण रहा दोनों ही टीमें अंतिम 10 मिनट पूर्व तक 1-1 गोल स्कोर के बराबरी पर रही थी अंतिम समय में मेरठ की खिलाड़ी द्वारा गलत ढग से लखनऊ को बाधा पहुंचानें पर अम्पायर द्वारा लखनऊ पेन्लटी स्टोक द्वारा कु. मधु यादव ने गोल में तबदील किया। पुरस्कार वितरण से पूर्व सुरेश बोनकर, प्र. क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, झासी द्वारा प्रतियोगिता की संक्षिप्त रिर्पोट अतिथिगण के सम्मुख प्रस्तुत की गयी । प्रतियोगिता की अध्यक्षता सुबोध खण्डेकर, सचिव, झासी हाकी पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा की गयी। प्रतियोगिता में उ.प्र. हाकी द्वारा राजेश कुमार सोनकर, उप क्रीड़ाधिकारी, झासी को प्रतियोगिता निदेशक नियुक्ति किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रवि शर्मा, विधायक सदर, झासी द्वारा मेरठ टीम के कु. शिवानी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में 5,000 रूपया खेल प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। प्रातःकाल पहला सेमी फाइनल मैच लखनऊ छात्रावास बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ छात्रावास से लखनऊ मण्डल को रौदते हुये 7-0 के स्कोर से एकतरफा जीत हासिल की दूसरा सेमी फाइनल मैच मेरठ मण्डल व झासी मण्डल के माध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल से मेजबान झासी मण्डल को 3-1 के गोल अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रवि शर्मा, विशिष्ठ अतिथि प्रदीप सरावगी, श्रीमती निशा मिश्रा, द्वारा विजेता-उपविजेता ट्राफी व निर्णायकगण को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संजीव सरावगी, मण्डल संयोजक ओलिम्पक संघ झासी इब्राहिम खान, प्रशांत सक्सेना, शासकीय अधिवक्ता, हिकमत उल्ला खा, दीप सारस्वत, बृजेन्द्र यादव, के साथ-साथ प्रतियोगिता के शिकायतकर्ता अधिकारी के रूप मंें शैलेन्द्र कुशवाहा, क्रीड़ाधिकारी, उरई द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता सुनील कुमार, विकास उपाध्याय व विकास वैद्य गौतम दास जीवन रक्षक, कु. नेहा कुशवाहा, कु. श्रेद्वा अहिरवार, श्रीमती पूजा वर्मा, टीम मैनेंजर, झासी मण्डल द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत, प्रतिभाग करने वाली बालिका खिलाड़ियों व अन्य उपस्थित बालिकाओं-महिलाओं को सम्बोधित करते हुये खेल ही नही अपितु प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हुये अपने आर्शिवचन से अभिसिंचित करते हुये वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की वीरभूमि पर हर्दिग स्वागत किया। अन्त में सुरेश बोनकर, प्र. क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, झासी द्वारा मुख्य अतिथि को खेल विभाग झासी की तरफ से प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेट किया व स्टेडियम में खेल गतिविधियों संचालन में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया। फाइनल मैच में लखनऊ छात्रावास की तरफ से कु. मधु यादव ने दो गोल किया तथा मेरठ मण्डल की तरफ से कु. खुशी द्वारा अपनी-अपनी टीम के लिये गोल किया। उत्तर प्रदेश हाकी संघ द्वारा नामित प्रतियोगिता निदेशक राजेश कुमार सोनकर, निर्णायक-अम्पायर सुनील कुमार, ब्रजेश यादव, अनवर अली, अमित सिंह, प्रिंस, तजमुल जैदी, मो. रफीक, सुशील महर्षि, सुश्री सुनीता तिवारी, सुश्री आशा व श्री जावेद अल्ताफ आदि मौजूद रहे।