पहलवानों ने कुश्ती में मेडल की बौछार कर दी

आल इण्डिया सिविल कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली सरकार के पहलवानों ने चैंपियनशिप जीती

पुणे में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता

- विजय वर्मा

पुणे बालेवाडी द्वारा आयोजित आल इण्डिया सिविल सर्विसेज कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली सरकार के महिला और पुरूष पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता 17 से 20 फरवरी तक आयोजित की गई थी। जिसमें 18 से 20 राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया था। पहलवान जोगिंदर डबास, संजय रावत और सरिता के नेतृत्व में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 12 ब्रोंज मेडल जीत कर दिल्ली सरकार का नाम रोशन किया है। 

इस प्रतियोगिता में रेखा, सुनीता, अमित सहरावत और कुलदीप ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं रितेश और ज्योति मालिक ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया है। जोगिंदर डबास ने बताया कि हर खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पहलवानी के खेल में कोई भी शार्टकट नहीं होता है आप जितनी मेहनत करोगे। आप उतना ही निखर कर बाहर आओगे और एक दिन आपकी मेहनत गोल्ड मेडल के रूप में दिखाई देगी। 

डबास का कहना है कि दिल्ली सरकार के खिलाड़ी हर बार बेहतर प्रदर्शन करते है। इस बार भी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर अपना कब्जा किया है। संजय रावत ने बताया कि राकेश, हेमंत, कुलदीप, सिराज, राजवीर, दीपक, अनिल साहिल, स्वीटी, मंजू, चरण सिंह अनिल खत्री, इन्होंने ब्रोंज मेडल दिल्ली की झोली में डाले है।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!