साखोपार में हुई क्रिकेट अकादमी की शुरूआत

किसान इण्टर कालेज साखोपार के क्रिकेट ग्राउंड पर द परफेक्ट क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ हुआ

- अवधेश सिंह, व्यूरो चीफ, कुशीनगर

किसान इंटर कालेज साखोपार जनपद कुशीनगर के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह, द परफेक्ट क्रिकेट एकेडमी के संयोजक राजीव प्रताप सिंह एवं किसान इण्टर कालेज साखोपार के प्राध्यापक कनिष्क सिंह ने संयुक्त रूप फीता काटकर एकेडमी की औपचारिक रूप से शुभारंभ किया।

इस अवसर पर किसान इण्टर कालेज साखोपार के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने इस एकेडमी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किए। 

एकेडमी के संयोजक राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि आज का दिन साखोपार क्रिकेट के लिए एतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा, पिछले 17 वर्षो से मेरे पिताजी के नाम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है तथा उससे पहले भी यहां नियमित रूप से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है तथा इस ग्राउंड से काफी अच्छे खिलाड़ी यहां से तैयार होते रहे हैं, लेकिन संसाधनों एवं उचित मार्गदर्शन के आभाव में क्रिकेट में कोई अच्छा मुकाम हासिल नहीं कर सके हैं, उन्ही संसाधनो एवं मार्गदर्शन के कमी को यह अकादमी पूरा करने में सक्षम होगी। क्रिकेट के लिए काफी उर्वरा मानी जाने वाली इस भूमि पर भी देश-विदेश एवं आइ.पी.यल. में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी यहां से निकले इसकी कामना करते हैं। 

किसान इंटर कालेज के प्राध्यापक कनिष्क सिंह, सिंदबाद शेख और अफजल अंसारी ने सभी आगंतुकों एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद प्रेषित किया। अकादमी के कोच विशाल सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की अकादमी में मिलने वाली हर सुविधा इस ग्रामीण अंचल में हम देने के लिए कृत संकल्पित है, बस स्थानीय स्तर पर लोगों से सहयोग की अपेक्षा है। तथा जिस दिन यहां से सिखने वाले बच्चे देश के लिए खेलना शुरू कर देंगे उसी दिन इस अकादमी का उद्देश्य सफल हो जाएगा।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!