अधिवक्ता संशोधन बिल वापस होना अधिवक्ताओं की एक जुटता का परिणाम: राकेश शरण मिश्र

 

देश भर के अधिवक्ताओं के भारी विरोध के कारण केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ा अधिवक्ता संशोधन बिल

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 वापस लेना देश भर के अधिवक्ताओं के एक जुटता का परिणाम है। यह बाते संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। श्री मिश्र ने कहा, अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में पिछले दस दिनों से देश भर के अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जा रहा था। जिसके कारण केंद्र सरकार को फिलहाल उक्त बिल वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। पत्रकारों से वार्ता के दौरान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अधिवक्ता संशोधन बिल में कोई ऐसी बात नही लिखी गई थी जो संविधान सम्मत हो और ना ही इस बिल में अधिवक्ताओं के कल्याण और सुरक्षा के लिए ही कोई बात लिखी गई थी बल्कि इसके विपरित अधिवक्ताओं के अस्तित्व, अधिकार और उनकी अभिव्यक्ति को पूरी तरह कुचलने की विधिक व्यवस्था सरकार द्वारा बनाई गई थी। जिसका संज्ञान होते ही देश भर के अधिवक्ता बार कौंसिल आफ इंडिया, बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश एवम संयुक्त अधिवक्ता महासंघ सहित अनेकों अधिवक्ता संघों के आहवान पर पूरी ताकत के साथ अक्रोशित और आंदोलित होकर इस बिल का पुरजोर विरोध किए और परिणाम स्वरूप सरकार को 28 फरवरी जो इस बिल पर आपत्ति एवं सुझाव की अंतिम तारीख तय की गई थी के पूर्व ही 22 तारीख को ही पत्र जारी कर वापस लेना पड़ा जिसका स्वागत संयुक्त अधिवक्ता महासंघ करता है। श्री मिश्र ने कहा, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ यह अपेक्षा करता है कि केंद्र सरकार भविष्य में इस बिल को लाने के पूर्व देश के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से इस पर विधिवत विचार-विमर्श कर उनकी पूर्ण सहमति के बाद ही इस बिल को लाएगी अन्यथा आगे भी अधिवक्ताओ के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!