महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ के लिए उमड़े श्रद्धालु
- राजेन्द्र कुमार
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर लगभग 16000 से अधिक श्रद्धालु उमड़ पड़ी रेल प्रशासन को आनन-फानन में चार अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। महाकुंभ की समाप्ति में मात्र दो दिन शेष है, ऐसे में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं की भी भीड़ बनी हुई है। शाम से लेकर रात तक एक घंटे की अंतराल में चलाई गई चार अतिरिक्त ट्रेनें। रेल प्रशासन द्वारा झांसी स्टेशन से सुबह दो गाड़ियां रवाना की गई थी, इसके बाद दोपहर 12 बजे अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनांे रवाना की गई। रात 8.10 पर एक गाड़ी और रवाना की जाती थी। लेकिन शाम से ही स्टेशन पर यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर रेलवे को एक-एक 1 घंटे के अंतराल में चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ गया। लगभग 16000 यात्रियों को यहां से रवानगी की गई।
जबकि अलग-अलग ट्रेनों से दिन भर श्रद्धालुओं का प्रयागराज से वापस आने का सिलसिला बना रहा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म के बाहर एवं अंदर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर जीआरपी. आरपीएफ. और टी.आई.सी. टी.आई. सिविल पुलिस व्यवस्था में जुटे रहे।
महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो रहा हो जाएगा श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से 25 फरवरी तक अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह है गाड़ियां सुबह 6.10 बजे से 7.40 बजे दोपहर 12.00 और रात 8.10 बजे झांसी रेलवे स्टेशन से संचालित की जा नहीं है।