कलयुगी रूपी घोर रात्रि मे परमात्मा के दिव्य अवतरण को ही महाशिव रात्रि कहा गया है
- विजय वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, दिलशाद कालोनी, दिल्ली में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दीप प्रज्वलन किया गया। प्रभारी ब्रह्माकुमारी इंदिरा दीदी और सभा में आए हुए अतिथिगणों डा. अरविन्द, आई.ए.एस. ,संयुक्त सचिव भारत सरकार, वीर सिंह धींगान, विधायक, दिल्ली विधानसभा एवं बी.एस.एफ. के कमांडर इंस्पेक्टर बलबीर कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में गीता बहन ने बताया कि कलयुगी रूपी घोर रात्रि मे परमात्मा के दिव्य अवतरण को ही महाशिव रात्रि कहा गया है।
बी.एस.एफ. के इंस्पेक्टर बलवीर कुमार ने ब्रह्मकुमारी की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा, जीवन में राजयोग मेडिटेशन की बहुत आवश्यकता है जो हर एक मनुष्य को अवश्य ही अपनाना चाहिए इससे न सिर्फ उनका जीवन स्वस्थ रहेगा वल्कि एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण भी होगा।