संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली में किसानों की समस्याओं की आवाज हमेशा उठाऊंगा: हेमंत यादव

चित्र
- विजय वर्मा  पूर्वी दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल चैधरी ने दिल्ली राज्य के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत यादव को नियुक्त किया। हेमंत यादव का कार्यालय चंद्रलोक मंडोली रोड शाहदरा अखंड मानव सेवा ट्रस्ट के कार्यालय पर बैठाक आयोजन किया गया। नवयुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत यादव ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों का पालन करूंगा और दिल्ली में किसानों की समस्याओं की आवाज हमेशा उठाऊंगा। इस बैठक में भाग लेने वाले लोग नवीन गुप्ता, दीपक माहौर भगत सिंह, नवनीत कुमार, डाक्टर कपूर, हरदेव सिंह, भीम सिंह, अनिल प्रताप प्रेम चंद, वीरेंद्र पांचाल, हर कारन, बादल चैधरी, रामप्रीत, नाने आदि लोगों ने भाग लिया। अंत में हेमंत यादव ने आए हुए लोगों का सबका धन्यवाद करा।  

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा प्रथक बुंदेलखंड आंदोलन तेज करेगा

चित्र
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में वितरीत किए गए मनोनयन पत्र - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अन्तर्गत बनाई गई कोर कमेटी जो नीति निर्धारक कमेटी है। इसमें दो हजार आठ से वर्तमान तक जिन योद्धाओं ना छोटे और बड़े आन्दोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उन सभी झांसी जनपद के अठावन योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कोर कमेटी सदस्य को मनोनयन पत्र केंद्रीय महामंत्री अशोक सक्सेना के हस्ताक्षर से वितरित किए गए। कोर कमेटी मोर्चा की शीर्ष समिति है जिसका बहुमत से लिया गया निर्णय सर्वमान्य होता है। अन्य जिलों के कोर कमेटी सदस्यों को उन्हीं के जनपद में जाकर मनोनयन पत्र दिए जायेंगे। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने आन्दोलन का सफर एक स्कूटर व मोटर साइकिल से 2008 में प्रारम्भ किए था। अब थार, स्कार्पियो टियागो एवं दो मारूति आल्टो गाड़ियां से आन्दोलन किए जा रहा है। इन सभी वाहनों को खरीदने में कोर कमेटी सदस्यों को छोड़कर किसी से भी कोई सहयोग नहीं लिया गया। प्रवक्ता रघुराज शर्मा एवं केंद्रीय महिला मोर्चा प्रभारी हमीदा अंजुम ने कहा, मोर्चा के आंदोलन की धार देखकर अनेक राजनेतिक एवं गैर राजनैत...

संदेश फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए किया गया सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन: डा. चंचल वर्मा

चित्र
- विजय वर्मा  संदेश फाउण्डेशन द्वारा मानसरोवर पार्क शाहदरा दिल्ली की लालबाग की झुग्गियों में सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक महिलाओं को सेनेटरी पैड का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।  संदेश फाउंडेशन की संस्थापक डाक्टर चंचल वर्मा ने बताया कि संदेश फाउंडेशन द्वारा यह प्रण लिया गया है कि महिला को जागरूक करने के लिए हर बस्तियों में समय-समय पर संदेश फाउण्डेशन अवेयरनेस कैंप का आयोजन करती रहेगी जिसमें महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सरकार द्वारा चलाई गई नीतियों के बारे में बहनों को बताना शामिल रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाक्टर चंचल वर्मा संस्थापक व अध्यक्ष संदेश फाउण्डेशन मुख्य सदस्य रितु वर्मा जी, बबली जी का महत्वपूर्ण सहयोग मिला।  

नशा उन्मूलन में आधार कार्ड अति उपयोगी: नीलम कोरी

चित्र
- विशेष संवाददाता जनपद अमेठी में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान रायबरेली द्वारा अमेठी जनपद के बघेल संसाधन केंद्र पर नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला शुभारंभ एडवोकेट नीलम कोरी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कर किया गया कार्यक्रम में चंद्रपाल यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान सतनाम कोरी ने अपने विचार व्यक्त किये।  कार्यक्रम के प्रारंभ में आचार्य अनूप कुमार द्वारा भाजपा जिला मंत्री नीलम कोरी  का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। सत्र प्रभारी सुधीर बाजपेई द्वारा मंडल अध्यक्ष को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। जिसमें नशा उन्मूलन में आधार कार्ड का महत्व उपयोगी हो सकता है। अध्यक्षता कर रही नीलम कोरी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए बताया गया की नशा हर किसी के परिवार को शारीरिक मानसिक आर्थिक और सामाजिक रूप से विध्वंस करता है नशीले पदार्थों का सेवन करने के बाद इंसान अपनी सुद-बुद खो बैठता है एवं अपने हों या पराये, किसी के साथ भी दुव्र्यवहार कर सकता है जिसके कारण समाज में उसकी उपेक्षा होती ...

उ.प्र. व्यापार मण्डल की नव मनोनीत व्यापारी सेना का शपथ ग्रहण समारोह

चित्र
उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी के मार्गदर्शन में बरूआसागर में नव-मनोनीत व्यापारी सेना के नगरध्यक्ष प्रथम श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के पदाधिकारीयों का धूमधाम के साथ हुआ शपथ ग्रहण समारोह - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के बरूआसागर में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की रजत जयंती के मौके पर वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान समारोह के साथ ही व्यापार मंडल की नवगठित व्यापारी सेना का शपथ ग्रहण समारोह यहां पर धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।  इस अवसर कार्यक्रम में उपस्थित व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेताओं ने सभामंच से उ.प्र. व्यापार मण्डल की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं से सभी को अवगत कराया। शपथपत्र समारोह में मुख्यरूप से उपस्थित कुलदीप सिंह दांगी-(प्रदेश महामंत्री कैट), अरूण गुप्ता-(जिलाध्यक्ष उ.प्र. व्यापार मंडल), अभिषेक सौनकिया-(जिलाध्यक्ष कैट), शकील अहमद-(जिलाध्यक्ष व्यापारी सेना उ.प्र. व्यापार मंडल), सुनील नैनवानी-(कोषाध्यक्ष), राशि साहू-(राष्ट्रीय अध्यक्ष उर्जा फाउंडेशन), श्रीमती रागनी चैरसिया-(नगरध्यक्ष महिला व्यापार मंडल), इप्शिता चैरसिया-(मीडिया ...

विश्व क्षय रोग दिवस आयोजित

चित्र
चयनित ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर रायबरेली में जिलाधिकारी, रायबरेली हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नवीन चंद्रा एवं जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद के चयनित 98 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी द्वारा गांधी प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 एवं 2024 हेतु चयनित 3 ग्राम पंचायत (विनायकपुर बछरावां, दरियापुर बेला भेला, रामचंद्र ऊंचाहार) को रजत कलर की गांधी प्रतिमा एवं वर्ष 2024 हेतु चयनित 95 ग्राम पंचायत को कांस्य कलर की गांधी प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 7 निरूक्षय मित्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड एवं विकास संस्थान रायबरेली के सौजन्य से 10 मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उप क्षयरोग अधिकारी डा. शम्स रि...

जेल में नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित

चित्र
हग्स लाइफ हालिस्टिक ने जिला जेल लुक्सर में किया नशा उन्मूलन कार्यक्रम मुख्य अतिथियों और अधिकारियों ने नशे की लत के दुष्परिणामों को बताते हुए नशे के विरूद्ध दिलाई गई शपथ  - विजय वर्मा गौतमबुद्धनगर में नशा उन्मूलन की दशा में क्रांतिकारी कार्यक्रम करते हुए हग्स लाइफ हालिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र ने नशे की लत से पीड़ित जिला कारागार लुकसर में लगभग तीन सौ बन्दियों को नशे की लत के बाद होने वाले दुष्परिणामों से बचाव का संदेश देते हुए नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई। ऐसा कार्यक्रम जो कि प्रथम बार लवलिट पीर द्वारा लुकसर जेल में आयोजित हुआ है।  विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर, सचिव, अपर जिला जज ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने जेल प्रशासन व बन्दियों और मौजूद सभी को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई, जिनके साथ जिला मैजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, जेल प्रशासन के अधीक्षक बृजेश कुमार, जेलर संजय कुमार साही एवं राजीव कुमार, डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा व राम प्रकाश शुक्ला एवं मनोज कुमार, जेल चिकित्सक विवेक पाल, व फार्मा फार्मासिस्ट संजय सिंह, मुख्य चिकित्सक अधिकारी नरेन्द्र...
चित्र
झांसी में लक्ष्मीगेट क्षेत्र में देशी शराब की कलारी खोले जाने के विरोध में क्षेत्रीय पार्षद और बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा उतरा - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के लक्ष्मीगेट क्षेत्र के रिहायशी इलाके में देशी शराब कलारी खोले जाने के विरोध में लक्ष्मीगेट के निवासियों और क्षेत्रीय पार्षद और बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।  लक्ष्मीगेट क्षेत्र में देशी शराब कलारी खोले जाने का विरोध में सैकड़ों क्षेत्र निवासी और भा.ज.पा. से पार्षद अरविंद खटीक और आप पार्टी से पार्षद और बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आशीष रायकवार, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप जिला प्रभारी हनीफ खान, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा जिला महासचिव राजेंद्र कुमार पूर्व पार्षद, मनीष खटीक पूर्व पार्षद, शंकर सोनी, रवि रायकवार, किशनलाल वर्मा, शेखर वर्मा, कर्नल साहब, कल्लू केसरी, वीरू रायकवार, पवन खटीक, मनोज साहू, पप्पू गुप्ता, भवानी शंकर तिवारी, दिनेश चैधरी, वीरू अहिरवार, राजेश अहिरवार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।  

एक दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

चित्र
फूड टेक्नोलाजी इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने सीखा डेयरी एवं आयुर्वेदिक उत्पाद प्रसंस्करण पराग डेयरी एवं श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन फैक्ट्री, झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का एक दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फूड टेक्नोलाजी विभाग, इंस्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी द्वारा बी.टेक. फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के छात्रों के लिए पराग डेयरी और श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन फैक्ट्री का औद्योगिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  निदेशक प्रो. डी.के. भट्ट, डीन इंजीनियरिंग प्रो. एम.एम. सिंह एवं विभाग समन्वयक डा. शुभांगी निगम द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्रों के दल को विभागीय इंडस्ट्रियल विजिट कोआर्डिनेटर डा. रवि कुमार, इं. अंजलि श्रीवास्तव, तथा इं. श्रद्धा त्रिपाठी के सान्निध्य में रवाना किया गया। इस शैक्षिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण और आयुर्वेदिक उत्पादन की व्यावहारिक जानकारी देना था। सर्वप्रथम छात्रों ने पराग डेरी प्लांट में लैब इंचार्ज कृष्ण कुमार, इंजीनियरि...

हग्स लाइफ हालिस्टिक ने रचा इतिहास

चित्र
जिला जेल लुक्सर में सर्वप्रथम किया नशा उन्मूलन का आगाज - विजय वर्मा हग्स लाइफ हालिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र ने विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर, सचिव, अपर जिला जज ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में नशे की लत से पीड़ित जिला कारागार लुकसर में आयोजित तीन सौ बन्दियों को नशे की लत के बाद होने वाले दुष्परिणामों से बचाव का ढाई घण्टे का कार्यक्रम, जो कि सर्वप्रथम श्री लवलिट पीर द्वारा लुकसर जेल में आयोजित हुआ है, देते हुए नशा उन्मूलन की दिशा में प्रेरित किया। कार्यक्रम में सन्स्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने जेल प्रशासन व बन्दियों और मौजूद सभी को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई, जिनके साथ जिला मैजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, जेल प्रशासन के अधीक्षक बृजेश कुमार, जेलर संजय कुमार साही एवं राजीव कुमार, डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा व राम प्रकाश शुक्ला एवं मनोज कुमार, जेल चिकित्सक विवेक पाल, व फार्मा फार्मासिस्ट संजय सिंह, मुख्य चिकित्सक अधिकारी नरेन्द्र कुमार, मनोरोग विशेषज्ञ एवं मनोचिकित्सक डा. सतीश कुमार ने बच्चे से बड़े तक हर उम्र में नशे की लत से लेकर नशे की बीमारी से ग्रस्त तथा नशा छोड़ने पर विड्रावल सिम्पटम्स से लेकर नशे ...

होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी

चित्र
तांडव और राधा-कृष्ण की होली ने शमा बांधा                झांसी मीडिया क्लब के ग्यारहवें होली मिलन समारोह में मथुरा वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा शिव तांडव ओर राधा-कृष्ण की होली ने शमा बांध दिया  - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में स्थानीय होटल में झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन समारोह में मथुरा-वृन्दावन से आई ललित कलाकार की टोली ने शिव तांडव, शिव आराधन, राधा-कृष्ण की होली की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया।  इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने आज के समय में चुनौतियों से जूझ रही पत्रकारिता के विषय पर भी चर्चा की। इस दौरान समाजसेवी संदीप सरावगी, वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शर्मा, राम सेवक अड़जरिया, महेश पटेरिया, शीतल तिवारी, राम कुमार साहू, दीप चंद चैबे, रोहित झा, राजेश शर्मा, दिनेश परिहार, मुकेश त्रिपाठी, आरके सेन, अमित साहू, भूपेंद्र रायकवार, रवि शर्मा, विष्णु दुबे, विकास सनाढय, श्याम राजपूत, भरत कुशलश्रेष्ठ, ओम प्रकाश परिहार, भूपेंद्र रायकवार, हिमांशु पाण्डेय, राहुल कोस्टा, मोहम्मद आफरीन, ...

चंद्रशेखर तिवारी ने बार-काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश चुनाव के लिये तूफानी दौड़ा किया

चित्र
- राजेन्द्र कुमार  जनपद झांसी के कचहरी में बांदा निवासी चंद्रशेखर तिवारी ‘शेखर’ एडवोकेट ने ने बार-काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिला सत्र न्यायालय, जज्जी परिसर के समस्त सीनियर, जूनियर और अनुज अधिवक्ता भाइयों-बहनों से तूफानी दौड़ा करके पर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की प्रथम वरीयता के वोट की मांग की।  जिसमें झांसी के अधिवक्ता बंधुओ ने अपना समर्थन, स्नेह-प्यार दिया। जनसंपर्क के दौरान महेंद्र रावत एडवोकेट, राजेश चैरसिया एडवोकेट, समोहनलाल अग्रवाल सीनियर नोटरी एडवोकेट, शिवनारायण कौशिक, कैलाश नारायण तिवारी एडवोकेट, ईश्वर चंद्र प्रजापति एडवोकेट, दीपेश प्रजापति एडवोकेट, देवेंद्र गौतम एडवोकेट, राजेंद्र कुमार एडवोकेट, के. राजपाल एडवोकेट, शिववीर सिंह पाल एडवोकेट, केशव राजपूत एडवोकेट, उषा देवी एडवोकेट, एच.डी. भार्गव एडवोकेट, सूर्य प्रकाश एडवोकेट, महेश शर्मा एडवोकेट, रमेश प्रसाद दुबे एडवोकेट, सत्य प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, रामकुमार खरे एडवोकेट, केशव सिंह नरवरिया एडवोकेट, अशोक कुमार अग्रवाल एडवोकेट, शिल्पी यादव एडवोकेट आदि आदि जनसंपर्क के दौरान सैकड़ो एडवोकेट मौजूद रहे।  

बन्दियों को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई

चित्र
हग्स लाइफ हालिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र ने लूक्सर कारागर में बन्दियों को नशा मुक्त भारत अभियान का सन्देश दिया - विजय वर्मा हग्स लाइफ हालिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र ने विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर, सचिव, अपर जिला जज ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में तीन सौ नशे की लत से पीड़ित बन्दियों को नशे की लत के बाद होने वाले दुष्परिणामों से बचाव का कार्यक्रम देते हुए नशा उन्मूलन की दिशा में प्रेरित किया। कार्यक्रम में सन्स्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने जेल प्रशासन व बन्दियों और मौजूद सभी को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई। जिनके साथ जिला मैजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, जेल प्रशासन के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट शिशिर कुशवाहा, मुख्य चिकित्सक अधिकारी नरेन्द्र कुमार, प्रख्यात मनोरोग विशेषज्ञ सतीश कुमार, समाज सेविका रचना वशिष्ठ, मोटिवेशनल स्पीकर राकेश मस्सी एवं राजीव कुमार व अन्य मौजूद रहे।  जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा व जेल अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि लूक्सर जेल में नशे से सम्बन्धित सर्वप्रथम हग्स लाइफ हालिस्टिक सन्स्थान ने कार्यक्रम प्रस्तुत करके मिसाल कायम की है।  

साहित्यिक सृजन एक तपस्या के समान: प्रो. सिद्धार्थ सिंह

चित्र
राष्ट्रीय पुस्तक मेला के दूसरे दिन प्रो. देवेंद्र ने किया कहानी पाठ  बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और नव नालंदा विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू  - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला के दूसरे दिन मेला में प्रतिभाग करने वाले साहित्य प्रेमियों और युवाओं में खूब उत्साह दिखाई दिया। सभी स्टालों पर छात्रों की भारी भीड़ बनी रही।  लेखक से मिलिए कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. देवेंद्र युवाओं से मुखातिब हुए। उन्होंने युवाओं से सृजनात्मक लेखन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहानी लिखने की बारीकियों के बारे में बताया। प्रो. देवेंद्र ने अपनी कहानी ‘शहर कोतवाल की कविता’ भी युवाओं को सुनाई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नव नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने कहा, किसी भी चीज का सृजन करना एक तपस्या के समान है, साहित्यिक सृजन भी ऐसे ही होती है। एक कहानी जो हम पढ़ते हैं, उसे लिखने में कहानीकार की कई दिन की मेहनत होती है। हर एक शब्द का चयन वह बेहद बारिकी से करते हैं। शब्दों के माध्यम से पाठक को बांध कर रखना...

कविता युवाओं की तनाव से मुक्ति का आधार बन सकती है

चित्र
- विजय वर्मा कादिलशाद गार्डन अवस्थित अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली में रसरंग कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। रसरंग कवि सम्मेलन ऋषि जिंदल और अरूण शर्मा द्वारा आयोजित किया गया था।  रसरंग में कविता के माध्यम स युवा वर्ग को तनाव मुक्त जिंदगी जीने को प्रेरित किया गया। कविता को जीने का आधार बनाने की आवश्यकता है, ऐसा कवियों ने श्रोताओं को बतलाया। अंतरराष्ट्रीय कवि डा. प्रवीण शुक्ल ने मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया और अपनी कविताओं के माध्यम से सम्पूर्ण श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।  मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जितेन्द्र महाजन और विधायक प्रत्याशी कुमारी रिंकु का ने भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। अग्रवाल समाज के स्वनामधन्य देशबंधु गुप्ता ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चंद लगा दिया।  नवोदित कवियों को मंच उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य डिसेंट स्टूडियो टीम द्वारा कराया गया। कथावाचक रवि प्रकाश शर्मा, अपूर्व मित्तल, मनीष गोयल, उमेश सिंघल, डेजी अग्रवाल, शशि शर्मा, गीता शर्मा, नरेश जिंदल, जगदीश बंसल, दीपक सागर, राजकुमार, मुकेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरूण शर्मा, विजय वर्म...

टीबी दिवस मनाया गया

चित्र
- विजय वर्मा प्रति वर्ष 24 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व टीबी दिवस के अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, यूसीएमएस द्वारा UHTC दिलशाद गार्डन, दिल्ली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ताहिरपुर गांव, सराय और दिलशाद गार्डन क्षेत्र के लोग व स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डाक्टरों ने लघु नाटियका और विभिन्न श्लोगन द्वारा लोगों को जागरूक किया। HOD प्रो. संजीव भसीन ने बताया, इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के आवाह्न पर पूरी दुनिया में टीबी (तपेदिक रोग) से संबंधिक कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिससे की लोगों को इसके लक्षण, कारण, बचाव, इलाज इत्यादि के बारे में पता चल सके।  उन्होंने बताया कि 24 मार्च, 1882 में जर्मन फिजिशियन एवं माइक्रोबायोलाजिस्ट राबर्ट कोच ने इस वैश्विक बीमारी के कारक बैक्टीरिया की खोज की थी। यही कारण है की 24 मार्च का दिन विश्व तपेदिक दिवस के लिए चुना गया। डा. संजय राजपाल, निदेशक नई दिल्ली टीबी सेंटर ने बताया कि हम डा. टीबी का पता अब डेढ़ घंटे में लगा सकते है। उन्होंने बताया कि टीबी की नियमित दवाएं लेने से यह पूरी तरह ठीक हो जाती है। यह भी बताया...

किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रैक्टिकल ज्ञान तकनीकी के लिए आवश्यक: प्रो. मुकेश पांडेय

चित्र
- राजेन्द्र कुमार  जनपद झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियान्त्रिकी विभाग मे प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा, तकनीकी छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान बहुत आवश्यक है ताकि इंजीनियरिंग के छात्र तकनीकी में बेहतर प्रदर्शन कर पाये। उन्होंने कहा, पहले सामान्य साफ्टवेयर के माध्यम से ताकीनिकी काम किया जाता था लेकिन आज के युग में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से ही कई कार्य सुगमता और आधुनिकता से किये जा सकते हैं।  इसी क्रम में निदेशक प्रो. डी.के. भट्ट ने कहा, छात्रों के चैमुखी विकास के लिए निरंतर वर्कशाप, औद्योगिक भ्रमण, एम.ओ.यू. आदि कराये जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों के प्रोजेक्ट और उनके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया और कहा, सभी शिक्षकों को प्रोजैक्ट्स के लिए हर संभव मदद की जाएगी। कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम समन्वयक इं. प्रियंका पांडेय ने इंजीनियरिंग संस्थान में हो रहे शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में वार्षिक आख्या प्रस्...

अधिवक्ता हितों के लिए एकजुट हो देश के अधिवक्ता: राकेश शरण मिश्र

चित्र
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के लिए आवाज बुलंद की संयुक्त अधिवक्ता महासंघ का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के अधिवक्ता हितों के लिए देश के अधिवक्ताओं को एकजुट होना पड़ेगा और एक मंच पर एक बैनर के तले आना होगा तभी अधिवक्ता हितों का संरक्षण संभव हो पाएगा। उक्त बातें संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहीं। श्री मिश्र ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ता हितों की हर प्रकार की लड़ाई  लगातार लड़ रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों द्वारा ओरछा सरकार राजा श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा एवं कन्या पूजन कर सम्मेलन की विधिवत शुरआत की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह चैहान, राष्ट्रीय संरक्षक सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी, वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री हरिनाथ पाठक, सेवा ...