कविता युवाओं की तनाव से मुक्ति का आधार बन सकती है

- विजय वर्मा

कादिलशाद गार्डन अवस्थित अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली में रसरंग कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। रसरंग कवि सम्मेलन ऋषि जिंदल और अरूण शर्मा द्वारा आयोजित किया गया था। 

रसरंग में कविता के माध्यम स युवा वर्ग को तनाव मुक्त जिंदगी जीने को प्रेरित किया गया। कविता को जीने का आधार बनाने की आवश्यकता है, ऐसा कवियों ने श्रोताओं को बतलाया। अंतरराष्ट्रीय कवि डा. प्रवीण शुक्ल ने मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया और अपनी कविताओं के माध्यम से सम्पूर्ण श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। 

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जितेन्द्र महाजन और विधायक प्रत्याशी कुमारी रिंकु का ने भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। अग्रवाल समाज के स्वनामधन्य देशबंधु गुप्ता ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चंद लगा दिया। 

नवोदित कवियों को मंच उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य डिसेंट स्टूडियो टीम द्वारा कराया गया। कथावाचक रवि प्रकाश शर्मा, अपूर्व मित्तल, मनीष गोयल, उमेश सिंघल, डेजी अग्रवाल, शशि शर्मा, गीता शर्मा, नरेश जिंदल, जगदीश बंसल, दीपक सागर, राजकुमार, मुकेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरूण शर्मा, विजय वर्मा, तुंगल सिंह हरसाना, जतन किशोर शुक्ला, डा. चंद्रदीप चंद्रा, साजिद चैधरी, डा. अरविन्द गुप्ता, इंस्पेक्टर बलबीर कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कोरिया से आई महिला प्रतिनिधि ली यंग जू, सामाजिक कार्यकर्ता डा. राकेश रमण झा और अमित यादव ने रसरंग में कविताओं का भरपूर आनंद लिया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!