नशा उन्मूलन में आधार कार्ड अति उपयोगी: नीलम कोरी

- विशेष संवाददाता

जनपद अमेठी में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान रायबरेली द्वारा अमेठी जनपद के बघेल संसाधन केंद्र पर नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला शुभारंभ एडवोकेट नीलम कोरी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कर किया गया कार्यक्रम में चंद्रपाल यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान सतनाम कोरी ने अपने विचार व्यक्त किये। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में आचार्य अनूप कुमार द्वारा भाजपा जिला मंत्री नीलम कोरी  का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। सत्र प्रभारी सुधीर बाजपेई द्वारा मंडल अध्यक्ष को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। जिसमें नशा उन्मूलन में आधार कार्ड का महत्व उपयोगी हो सकता है।

अध्यक्षता कर रही नीलम कोरी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए बताया गया की नशा हर किसी के परिवार को शारीरिक मानसिक आर्थिक और सामाजिक रूप से विध्वंस करता है नशीले पदार्थों का सेवन करने के बाद इंसान अपनी सुद-बुद खो बैठता है एवं अपने हों या पराये, किसी के साथ भी दुव्र्यवहार कर सकता है जिसके कारण समाज में उसकी उपेक्षा होती है तथा गलत संदेश जाता है नशा के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं, अतः इसको बंद करने के लिए विधिवत कदम उठाया जाए। वहीं आचार्य अनूप कुमार द्वारा नशीले पदार्थों के अधिक एवं असामान्य तरीके से सेवन न करने पर अधिक जोर दिया गया क्योंकि बहुत सारे रसायन जब चिकित्सक की परामर्श के अनुसार प्रयोग किए जाते हैं तो उसका परिणाम सार्थक होता है इसके विपरीत आई अधिकता हर चीज की नुकसानदेह होती है। अतः कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को सचेत होने की जरूरत है कि किसी भी तरह के रसायन युक्त या नशीले पदार्थों का सेवन रोका जाए। आगे आने वाली नई पीढ़ी इसमें पूरी तरह से संलिप्त होकर पतन की ओर जा रही है जिसका दूरगामी परिणाम भयानक होगा।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मद्य निषेध अधिकारी रायबरेली द्वारा नशा उन्मूलन के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उदाहरण पेश किए गए तथा छोटे-छोटे नाटक एवं चुटकुलों से प्रतिभागियों में जागरूकता पैदा की गई, तथा प्रदेश स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त डाक्टर रत्नेश भट्ट द्वारा इस वर्कशाप में प्रतिभागियों को काफी रोचक और नशीले पदार्थों से दूर रहने संबंधी काफी बातें बताई गई और लोगों को शपथ दिलाकर जागरूक किया गया कि हर कोई अपने घर में नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों को सचेत करेगा ताकि इसके दुष्प्रभाव से बचा जा सके। डाक्टर देवेंद्र भारती द्वारा नशीले पदार्थों के अधिक एवं गलत तरीके से सेवन करने से विभिन्न रोगों के बारे में तथा शारीरिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा प्रतिभागियों को सचेत किया गया कि कभी भी किसी भी तरह के रसायन का या नशीले पदार्थ का सेवन न किया जाए। 

कार्यशाला में 53 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आशा बहू स्वयं सहायता समूह के महिला सदस्य नेहरू युवा केंद्र के जागरूक कोआर्डिनेटर एवं युवा तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभा किया गया अंत में कार्यक्रम के सत्र प्रभारी सुधीर बाजपेई द्वारा अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार