हग्स लाइफ हालिस्टिक ने रचा इतिहास

जिला जेल लुक्सर में सर्वप्रथम किया नशा उन्मूलन का आगाज

- विजय वर्मा

हग्स लाइफ हालिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र ने विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर, सचिव, अपर जिला जज ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में नशे की लत से पीड़ित जिला कारागार लुकसर में आयोजित तीन सौ बन्दियों को नशे की लत के बाद होने वाले दुष्परिणामों से बचाव का ढाई घण्टे का कार्यक्रम, जो कि सर्वप्रथम श्री लवलिट पीर द्वारा लुकसर जेल में आयोजित हुआ है, देते हुए नशा उन्मूलन की दिशा में प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सन्स्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने जेल प्रशासन व बन्दियों और मौजूद सभी को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई, जिनके साथ जिला मैजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, जेल प्रशासन के अधीक्षक बृजेश कुमार, जेलर संजय कुमार साही एवं राजीव कुमार, डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा व राम प्रकाश शुक्ला एवं मनोज कुमार, जेल चिकित्सक विवेक पाल, व फार्मा फार्मासिस्ट संजय सिंह, मुख्य चिकित्सक अधिकारी नरेन्द्र कुमार, मनोरोग विशेषज्ञ एवं मनोचिकित्सक डा. सतीश कुमार ने बच्चे से बड़े तक हर उम्र में नशे की लत से लेकर नशे की बीमारी से ग्रस्त तथा नशा छोड़ने पर विड्रावल सिम्पटम्स से लेकर नशे की लत से जुड़े हर पहलू पर मौजूद सभी को उपयोगी जानकारी दी व कविता सुनाकर सभी के दिल में स्थान बनाया और सुगम मार्गदर्शन दिया।

समाज सेविका रचना वशिष्ठ ने जहाँ मंच सम्भाला वही मोटिवेशनल स्पीकर श्री राकेश मस्सी, जिनका जीवन धारा के नाम से नामचीन नशा मुक्ति केन्द्र भी देहली एनसीआर में है एवं राजीव कुमार ने 300 के करीब नशे की समस्या से चिन्हित बन्दियों के जीवन शैली व आचार-विचार से ऐसा अदभुत जुड़ाव बनाया की सभी मंत्रमुग्ध अपने दोपहर का भोजन तक त्याग कर कार्यक्रम के प्रवाह में एकाग्रता से जुड़े रहे व कार्यक्रम को अति रूचिकर बनाया।

लवलिट पीर के सन्स्थान हग्स लाइफ हालिस्टिक, नशा मुक्ति केन्द्र ने ढाई घन्टे के करीब चले अत्यन्त सफल कार्यक्रम में जेल प्रशासन में मौजूद सभी अधिकारीगण की उपस्थिति दर्ज कराकर मिसाल कायम की व सभी ने लवलिट पीर के निस्वार्थ भाव से जेल प्रशासन में दिए प्रेरणादायक कार्यक्रम की सराहना की।

जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा व जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने अत्यंत महत्वपूर्ण संबोधन देते हुए सभा को बताया कि लुक्सर जेल में नशे से सम्बन्धित सर्वप्रथम हग्स लाइफ हालिस्टिक सन्स्थान ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत करके मिसाल कायम की है वह गौतम बुद्ध नगर में ऐतिहासिक कदम है साथ ही डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट मनीष वर्मा को जब कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार से जानकारी मिली के जेल के भीतर बन्दियों को बीड़ी सिगरेट उपलब्ध कराने का आफिशियल नियम है तो, लवलिट पीर द्वारा नशा मुक्त जेल की शपथ, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिलाई जाने के आगाज के बाद तत्काल प्रभाव से डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट ने जेल में बन्दियों के धूम्रपान पर रोक लगाने के मौखिक आदेश दे दिए तथा सन्स्थान हग्स लाइफ हालिस्टिक मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र नशा मुक्ति पुनर्वास तथा पर परामर्श एवं प्रशिक्षण संस्थान को नियमित रूप से जेल परिसर में समय समय पर बन्दियों को मानसिक स्वास्थ्य तथा नशे की लत से जुड़े तमाम पहलुओं पर कार्यक्रम का आयोजन करके नशे की लत की समस्या की दिशा में अग्रसर रहते हुए सहयोग को प्रेरित किया जो कि उत्कृष्ट मिसाल है।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!