चंद्रशेखर तिवारी ने बार-काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश चुनाव के लिये तूफानी दौड़ा किया
- राजेन्द्र कुमार
जनपद झांसी के कचहरी में बांदा निवासी चंद्रशेखर तिवारी ‘शेखर’ एडवोकेट ने ने बार-काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिला सत्र न्यायालय, जज्जी परिसर के समस्त सीनियर, जूनियर और अनुज अधिवक्ता भाइयों-बहनों से तूफानी दौड़ा करके पर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की प्रथम वरीयता के वोट की मांग की।
जिसमें झांसी के अधिवक्ता बंधुओ ने अपना समर्थन, स्नेह-प्यार दिया। जनसंपर्क के दौरान महेंद्र रावत एडवोकेट, राजेश चैरसिया एडवोकेट, समोहनलाल अग्रवाल सीनियर नोटरी एडवोकेट, शिवनारायण कौशिक, कैलाश नारायण तिवारी एडवोकेट, ईश्वर चंद्र प्रजापति एडवोकेट, दीपेश प्रजापति एडवोकेट, देवेंद्र गौतम एडवोकेट, राजेंद्र कुमार एडवोकेट, के. राजपाल एडवोकेट, शिववीर सिंह पाल एडवोकेट, केशव राजपूत एडवोकेट, उषा देवी एडवोकेट, एच.डी. भार्गव एडवोकेट, सूर्य प्रकाश एडवोकेट, महेश शर्मा एडवोकेट, रमेश प्रसाद दुबे एडवोकेट, सत्य प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, रामकुमार खरे एडवोकेट, केशव सिंह नरवरिया एडवोकेट, अशोक कुमार अग्रवाल एडवोकेट, शिल्पी यादव एडवोकेट आदि आदि जनसंपर्क के दौरान सैकड़ो एडवोकेट मौजूद रहे।