बिहार दिवस का आयोजन

पूर्वांचल विचार मंच ने बिहार दिवस का आयोजन किया 

दिव्यागजनों को सहायक उपकरणों का वितरण 

- विजय वर्मा

पूर्वांचल विचार मंच द्वारा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में दिलशाद गार्डन, दिल्ली में एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. राकेश रमण झा ने उपस्थित सुधि जनों को बताया कि अंग्रेजों ने 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार और उड़ीसा प्रांत को अलग कर दिया। बाद में 1 अप्रैल 1936 को उड़ीसा प्रांत को भी बिहार प्रांत से अलग किया गया।

डा. झा ने बताया कि पहली बार बिहार दिवस समारोह आयोजित करने की शुरूआत 22 मार्च 2011 से की गई। इस दिन सम्पूर्ण बिहार के महाविद्यालयों और कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रखा जाता है। बिहार या बिहार से बाहर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। बिहार सरकार इस दिन नई योजनाओं की घोषणा करती है और पिछली योजनाओं की समीक्षा करती है।

पूर्वांचल विचार मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजेश रमण झा, बीएसएफ के कमांडर इंस्पेक्टर बलबीर कुमार, पत्रकार अरूण शर्मा, विजय वर्मा, साजिद चैधरी, कुमुद मिश्रा, ममता झा, शशि किरण झा, डा. चंद्रदीप चंद्रा, भूदेव शर्मा, सत्येन्द्र कुमार, नजर अहमद करीमी, विनय तिवारी तथा अमित यादव आदि भी उपस्थित थे। इस पुनीत अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों को 5 ट्राइसाइकिल, 3 व्हीलचेयर और 3 सुनने की मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!