बन्दियों को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई
हग्स लाइफ हालिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र ने लूक्सर कारागर में बन्दियों को नशा मुक्त भारत अभियान का सन्देश दिया
हग्स लाइफ हालिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र ने विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर, सचिव, अपर जिला जज ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में तीन सौ नशे की लत से पीड़ित बन्दियों को नशे की लत के बाद होने वाले दुष्परिणामों से बचाव का कार्यक्रम देते हुए नशा उन्मूलन की दिशा में प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सन्स्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने जेल प्रशासन व बन्दियों और मौजूद सभी को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई। जिनके साथ जिला मैजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, जेल प्रशासन के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट शिशिर कुशवाहा, मुख्य चिकित्सक अधिकारी नरेन्द्र कुमार, प्रख्यात मनोरोग विशेषज्ञ सतीश कुमार, समाज सेविका रचना वशिष्ठ, मोटिवेशनल स्पीकर राकेश मस्सी एवं राजीव कुमार व अन्य मौजूद रहे।
जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा व जेल अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि लूक्सर जेल में नशे से सम्बन्धित सर्वप्रथम हग्स लाइफ हालिस्टिक सन्स्थान ने कार्यक्रम प्रस्तुत करके मिसाल कायम की है।