बाल बंदियों को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के गुर बताया

नशा मुक्ति केन्द्र हग्स लाइफ हालिस्टिक की राजकीय बाल सुधार ग्रह गौतम बुद्ध नगर को नशा उन्मूलन की सौगात

- विजय वर्मा

नशा मुक्ति केन्द्र हग्स लाइफ हालिस्टिक द्वारा राजकीय संप्रेक्षण ग्रह, गौतम बुध नगर में मौजूद 86 बाल अपराधियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे की लत से होने वाले मानसिक रोगों से अवगत कराते हुए संस्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने नशा न करने कि मौजूद सभी को शपथ दिलाई। लवलिट पीर ने बताया कि बाल सुधार गृह के कार्यक्रम की अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिरण सचिव, अपर जिला जज गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय ने की। 

कार्यक्रम में नशा मुक्ति केन्द्र जीवन धारा के अध्यक्ष राकेश मसीह ने नशे से ग्रस्त बाल बंदियों को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के गुर बताते हुए कार्यक्रम को सार्थक किया। समाजसेवी राजीव कुमार ने बालकों को शक्ति, शिखा एवं नशा मुक्त जीवन के प्रति दृड़ कदम अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में खासतौर से उपस्थित समाज सेविका पूजा जी ने बाल ग्रह में रह रहे सात वर्ष से अठारह वर्ष तक के बालकों को घर परिवार का महत्त्व समझाते हुए जीवन उत्थान की और प्रेरित किया वहीं संस्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल सुधार गृह अधीक्षक सुनील पाण्डे जी को अपने नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र की ओर से बालकों को नशा मुक्त जीवन के प्रति हर सम्भव मदद प्रदान करने का आश्वासन देते हुए बाल बन्दियों को मिठाई बांटी और उनकी जल्द रिहाई की शुभामनाएं देते हुए कार्यक्रम को विराम दिया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार