फायर ब्रांड भाजपा नेता विनय कटियार ने ममता बनर्जी को बताया ममता बेगम
- मनोज मिश्रा, व्यूरो चीफ अयोध्या
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भड़के बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार। ममता बनर्जी को बताया ममता बेगम, भाजपा नेता विनय कटियार का बयान में कहा, ममता बनर्जी है पागल, बंगाल के आधे लोग करते हैं उसका अनुसरण, जब तक ममता बनर्जी वहां है तब तक नहीं आने वाला है कुछ उसके समझ में। ममता बनर्जी को कुर्सी से हटाना है आवश्यक, तभी पश्चिम बंगाल में हो सकती है हिंदुओं की रक्षा।
ममता बनर्जी ही हिंदुओं पर कर रही है अत्याचार, दंगाइयों को दे रही है पराश्रय। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री है काम, दंगा करने वालों की नेता है पहले। दंगाइयों को ममता बनर्जी का है पराश्रय इसलिए हो रहा है हिंदुओं का पलायन।