शारीरिक शिक्षा संस्थान के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ

- राजेन्द्र कुमार

जनपद झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के नेक A ++ ग्रेड मिलने के उपरांत बहुत सारी कम्पनियों का रूझान छात्रों के प्लेसमेंट के लिए हुआ है। इसी क्रम  में विश्व विद्यालय के शारीरिक शिक्षा संस्थान के बीपीएड एवं एम.पी.एड. के छात्रों के असिस्टेंट फिजिकल ट्रेनर पद पर चयन के लिए मुंबई की द स्पोर्ट गुरूकुल प्राइवेट लिमिट कंपनी ने साक्षात्कार लिए। 

ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डा. संदीप अग्रवाल ने बताया कि कंपनी की तरफ से श्रीमती प्रतिभा सीनियर एच.आर. हेड, श्रीमती प्रीति, आपरेशन हेड ने प्री प्लेसमेंट टाक के बाद छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमें 6 छात्रों का चयन 2.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर किया गया। 

कार्यक्रम के शुरूवात मै शारीरिक शिक्षा संस्थान के समन्वयक डा राजीव बबेले ने कंपनी के प्रतिनिधियों को विभाग की उपलब्धियों, कोर्सेज एवं विभिन्न ट्रेनिंग प्रोगाम के बारे में जानकारी दी।

प्री-प्लेसमेंट टाक के दौरान प्रतिभा जी ने छात्रों को गुरूकुल स्पोर्ट्स की कार्यप्रणाली, उपलब्ध पदों और खेल एवं फिटनेस उद्योग में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू (PI) राउंड आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों की संवाद क्षमता, व्यावसायिक ज्ञान और नेतृत्व गुणों का मूल्यांकन किया गया।

कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा की शारीरिक शिक्षा के व्यावसायिक पाठयक्रमों के विद्यार्थियों के लिए गर्व है कि हमारे छात्र खेल और फिटनेस जैसे क्षेत्रों में अपनी काबिलियत से इंडस्ट्री का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। हम आगे भी ऐसे अवसर प्रदान करते रहेंगे, जिससे हमारे छात्र एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान प्रो. एम.एम. सिंह, डा. अतुल गोयल, डा. उपेन्द्र तोमर, डा कृष्णा पाण्डेय, अनिकेत, शिखर एवं अभिनव आदि उपस्थित रहे।



 


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!